Friday, March 4, 2022

Crime Report on 4 March

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 40/22 दिनांक 03-03-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एस.एच.ओ./निरीक्षक ललीत महंत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-03-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कीगस में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर उधम सिंह सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव किगस डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की दुकान से 3,000 मि.ली. देसी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 77/22 दिनांक 03-03-2022 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता इंदरा देवी पत्नी श्री भोज राज निवासी गांव भियरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-03-2022 को मनोज कुमार सपुत्र श्री देवी राम निवासी गांव भियरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

ओपन हाफ मैराथन :-

अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2022 के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक सेरी मंच से दिनांक 06.03.2022 को प्रात9 बजे  ओपन-हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 06.03.2022 को सुबह 7 बजे से शुरु किया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा, चिकित्सा परीक्षण भी सुबह सेरी मंच पर ही किया जायेगा । प्रतियोगिता के दौरान दिये जाने वाले इनामों का विवरण इस प्रकार से है :-

क्र0 सं

कार्यक्रम

ईनामी राशि

1

 हाफ मैराथन पुरुष (वर्ग) 21 कि0मी0

1st = Rs. 15,000/-

2nd = Rs. 11,000/-

3rd=  Rs.7,000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

2.

हाफ मैराथन महिला (वर्ग) 11 कि0मी0

1st = Rs.15,000/-

2nd= Rs. 11,000/-

3rd = Rs.7000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

3.

 

 

 

फन दौड़ 3 कि0मी0 (आयु बर्ग)

1      आयु बर्ग 10-16 बर्ष

1st =  Rs.2100/-

2nd= Rs. 1,100/-

3rd=  Rs.700/-

6 Consolation prizes Rs. 200/- each

        2. आयु बर्ग 16-35 बर्ष

1st= Rs. 2,100/-

2nd= Rs.1,100/-

3rd=  Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

        3. आयु बर्ग 35-60 बर्ष

 1st= Rs.2,100/-

 2nd = Rs.1,100/-

3rd  = Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each 

     4.  आयु बर्ग 60 बर्ष से ऊपर

1st= Rs.2,100/-

2nd = Rs. 1,100/-

3rd = Rs. 700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

 

नोट:-    यह प्रतियोगिता सभी श्रेणियों में केवल हिमाचल के स्थायी निवासियों के लिये ही आयोजित की जाएगी ।  प्रतिभागियों का जन्म प्रमाण-पत्र /दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र तथा हिमाचल के स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य  होगा ।  

 

No comments:

Post a Comment