रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
1. अभियोग संख्या 57/22 दिनाँक 9.3.22 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमन निवासी मकान नं. पी.2 /240 जरल कलौनी पण्डोह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.3.22 समय 9 बजे रात जब यह अपने घर वापिस आ रहा था तो मुकाम तीन-पीपल के पास रवि कुमार ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 20/22 दिनाँक 9.3.22 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता डोला राम निवासी गाँव ओयारी, तहसील च्चयोट , जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.3.22 समय करीब 1 बजे दिन जब यह खेतों में कार्य कर रहा था तो उसी समय वहां पर जगत राम आया व शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग संख्या 21/22 दिनाँक 9.3.22 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता जगत राम निवासी गाँव ओयारी, तहसील च्चयोट , जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.3.22 को जब यह घर वापिस आ रहा था तो डोला राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 55/22 दिनाँक 9.3.22 अधीन धारा39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि. सुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.3.22 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सौली खड्ड में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि काली दास सपुत्र श्री फिनु राम निवासी गांव मन्दिर टांडा डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मन्डी अपने किराये के मकान मुकाम सौली खडड में शराब बेचता है । तलाशी लेने पर उपरोक्त काली दास के कब्जा से 2000 मि.ली, अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 9.3.22 अधीन धारा39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.3.22 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बस स्टैंड में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि तेज सिंह सपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी गांव खड्ड कल्याणा डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी शराब ठेका मण्डी के पास दुकान में शराब बेचता है । तलाशी लेने पर उपरोक्त तेज सिहं से के कब्जा 1500 मि.ली, अंग्रेजी शराब व 750 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment