Saturday, March 19, 2022

Crime Report on 19 Mar

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 72/22 दिनांक 18-03-2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मुख्य आरक्षी टेक चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-03-2022 को अमित कुमार सपुत्र श्री प्रवेश कुमार निवासी मकान न.123/13, पड्डल मोहला मण्डी व राज कुमार सपुत्र श्री बिधि चन्द निवासी गांव व डाकघर जलपेहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 76 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 43/22 दिनांक 18-03-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में दौराने नाकाबंदी मुकाम पुंघ में  सनोज कुमार सपुत्र श्री चन्द्र पाल निवासी गांव 12, हाउस लाईन रुलधु भट्टा लक्कर बाजार शिमला, सौरभ जैनवाल सपुत्र श्री बीर सिंह निवासी गांव 12, हाउस लाईन रुलधु भट्टा लक्कड बाजार शिमला  व  राकेश कुमार सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव सीन तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्जा से 492 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 18-03-2022 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश निवासी गांव व डाकघर करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-03-2022 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो मुकाम केलोधार में मनी चन्द व  रोशन ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 55/22 दिनांक 18-03-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पवन कुमार निवासी गांव छांणग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-03-2022 को जब शिकायतकर्ता खाना लाने के लिए ढाबे में जा रहा था तो दलीप कुमार व रमेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment