महिला से छेडखानी का मामला
अभियोग संख्या 62/2021 दिनांक 30.08.021 अधीन धारा 354,341,323,509 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 30.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने पशुओं के साथ जा रही थी तो नन्द लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ छेडखानी की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 272/2021 दिनांक 30.08.2021 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि शिकायतकर्ता की बेटी दिनांक 28.06.2021 को विना किसी को कुछ बताये घर से कहीं चली गई परन्तु अभी तक बापिस घर न आई है जिस शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया परन्तु कही पर भी दस्तेआव न हुई दिनांक 30.08.2021 को शिकायतकर्ता को मालूम हुआ कि चन्द्रमँणी सुपुत्र विशाल शिकायतकर्ता की बेटी को भगा ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment