आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 176/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कोटली उ0 नि0 रणजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नहलोग में मौजूद था तो मुस्मी चन्द्रमणी सुपुत्र श्री किशन चन्द गांव व डा0 बरयारा त0 कोटली जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1200 मिली. अबैध शराब व 750 मिली लीटर अंग्रजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 115/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स0 उ0 नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो सुमन कुमार सपुत्र श्री पुरुषोतम निवासी गाँव व डाकघर बकारटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 3 बोतलें अंग्रेजी शराब व 2 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन धारा 324,323,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता मेहर सिंह सपुत्र श्री गोपाल सिहं निवासी गांव पैधार, डाकघर सयांजबगडा, तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग डोली राज उर्फ सन्नी सपुत्र श्री खेम सिहं निवासी बामला डाकघर सयांजबगडा तहसील करसोग के बिरुद्ध पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता परजा देवी पत्नी श्री अमर सिहं निवासी गरवासडा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसका देवर व देवरानी ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 107/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 341,323, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता छाँगु राम सपुत्र श्री कमलू राम निवासी कांडी द्रमण, डाकघर चांबी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 समय 10 बजे रात राजू, भगत राम , दिले राम व गोपाल ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment