Thursday, August 12, 2021

Crime Report on 12 August

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 139/21 दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव चलचत्रा, डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर राजेश कुमार के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

सार्वजनिक मार्ग में बाधा का मामला

अभियोग संख्या 104/21 दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 283 भा.दं.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में मु.आ. सरोज अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बढाईं  में माजूद था तो पाया कि सडक पर एक रेत का ढेर लगा हुआ है जिससे आमजन के आने जाने में रुकावट पैदा हो रही है । इस सन्दर्भ में बोध राज  सपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी बरत,डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 217/21 दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत  पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता कलिया राम सपुत्र श्री रुबल राम निवासी खनोखर, डाकघर सलवाणा, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सिनु देवी पत्नी शेर सिंह व शेर सिहं सपुत्र श्री सुदामा राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

No comments:

Post a Comment