हिमाचल पुलिस को मिलेगी 34 गाडियों की सौगात:-
जैसा कि विदित है कि राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह इस वर्ष सेरी मंच मण्डी में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जय राम ठाकुर करेंगे । इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश पुलिस को 34 गाडियाँ प्रदान करेंगे । दिनाँक 15 अगस्त 2021 को ये 34 वाहन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा झंडी देकर रवाना किये जायेंगे, इसके उपरान्त ये वाहन औपचारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के बेडे में शामिल हो जायेंगे । हिमाचल प्रदेश पुलिस को प्रदान किये जा रहे वाहनों में Bolero Camper, Scorpio व Bolero शामिल है , जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों एवं जिलों को प्रदान किये जायेंगे ।
यातायात प्लान
राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दिन यातायात को सुचारु रुप से चलाने हेतू निम्नलिखित प्लान तैयार किया गया है:-
1. तल्याड़ से मण्डी शहर की ओर आने वाले वाहनों को वाया कहनवाल by-pass होते हुए आना होगा।
2. रिवालसर , सरकाघाट व कोटली की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया by-pass कहनवाल होते हुए जाना होगा ।
3. वीर, बाडी-गुमाणु की तरफ जाने वाले वाहनों को नये सुकेती पुल से होते हुए जाना होगा ये वाहन कुछ क्षण रुक कर महांमृत्युंजय मन्दिर के पास से सवारियाँ उठा सकेंगे ।
4. समारोह वाले दिन विक्टोरिया पुल की तरफ से मण्डी शहर की ओर आने वाले वाहनों को वाया पुरानी मण्डी भेजा जाएगा ।
5. सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों को समारोह वाले दिन, जब तक कि समारोह समाप्त नहीं हो जाता मण्डी शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
6. समारोह में किसी भी व्यक्ति को थैले एवं अन्य सामान के साथ आने की अनुमति नही होगी ।
No comments:
Post a Comment