Wednesday, August 25, 2021

CRIME REPORT ON 25 AUG.


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 139/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृजभूषण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गाडागुसैणी में मौजूद था तो शरनू देवी पत्नी सेवक राम निवासी पत्नी सेवकराम निवासी थाचधार डाकघर गाडागुसैणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 600 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 140/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गाडागुसैणी में मौजूद था तो काली देवी पत्नी श्री राधेलाल निवासी फिन्नीधार डाकघर गाडागुसैणी तहसील वालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3       अभियोग संख्या  120/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  नरेश कुमार सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2 बोतलें  देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा341,323,504, भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रेखा देवी पत्नी श्री मेहर सिंह निवासी कशमली डाकघर चौक तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.2021 वीना देवी पत्नी श्री रमेश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 232/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अछर सिंह सुपुत्र श्री नोखूराम निवासी दियोली तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब शिकायतकर्ता  अपनी माता व बेटे दिव्यांश के साथ भरजवाणू जा रहा था तो  एक स्कूटी जुगाहण की तरफ से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता के बेटें दिव्यांश को टक्कर मार दी । जिस कारण जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                                                    

 

No comments:

Post a Comment