एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 221/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाक 17.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो एक बस न0(एच0आर0-38एक्स-0066) की तलाशी लेने पर मनीष कुमार सुपुत्र श्री खेम चन्द निवासी लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) व मोहम्मद नाजीव सुपुत्र श्री तालिब हुसैन निवासी डडोह डाकघऱ ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 37.89 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 116/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो सतीश शर्मा उर्फ नाग सुपुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी जमसाई तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4.16 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 222/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरीश कौण्डल सुपुत्र श्री दिले राम निवासी छजवार डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2021 को जब शिकायतकर्ता कपिल कुमार सुपुत्र श्री कश्मीर निवासी भनवार डाकघऱ मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के साथ स्कूटी न0( एच0पी0-31सी0-8209) पर सवार होकर मण्डी की तरफ आ रहा था तो भरजवाणू( जुगाहण) के पास तेज गति के कारण उपरोक्त स्कूटी दुर्घटनागस्त हो गई जिस कारण स्कूटी चालक कपिल कुमार व शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं तथा दौराने ईलाज सिविल हास्पिटल सुन्दरनगर में उपरोक्त स्कूटी चालक कपिल कुमार की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी मं शिकायतकर्ता श्री रामकिशन सुपुत्र श्री ईश्वरदास निवासी सुलपुर डाकघर भांवला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर जा रहा था तो नवराता सुपुत्र श्री डण्डूराम व भूट्टू सुपुत्र श्री परमाराम उपरोक्त दोनों निवासी सुलपुर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment