आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 141/2021 दिनांक 18.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 की पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मटरु चौंक पर मौजूद था तो शुभ करण सुपुत्र स्व0 श्री शेर सिंह निवासी सूजा डाकघर मटरू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 117/2021 दिनांक 18,.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सधोट में मौजूद था तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी धरनासी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 177/2021 दिनांक 18.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनुराधा सुपुत्री श्री चीतरमणी निवासी बुंगा डाकघर कमान्द तैहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2021 को जब शिकायतकर्ता, ऊषा कुमारी, भूवन कुमार व रामलाल पड्डल ग्रांउड से वापिस घर आ रहे थे तो एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी033बी0-5556) तेज रफ्तारी से आया जिसे राजेश कुमार सुपुत्र श्री पाण्डुरंग निवासी गांव नेला डाकघर दूदर तहसील सदर मण्डी जिला मण्डी चला रहा था और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
चोरी का मामला
अभियोग संख्या 97/2021 दिनांक 18.8.2021 अधीन धारा 379,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत श्री प्यारे लाल सुपुत्र श्री श्याम सिंह निवासी बरोट तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.2021 की मध्यरात्रि को शिकायतकर्ता व जगदीश कुमार की मोटरसाईकिलें जिनके न0 क्रमश:(एच0पी0-76-1589) व (एच0पी076-2413) को पधर बाजार व डडोह से चुरा लिया गया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि धर्मपाल सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी लंगेहड़ डाकघऱ गियूण तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 ने उपरोक्त मोटरसाईकिलों को चुराया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment