Tuesday, August 31, 2021

CRIME REPORT ON 31 AUG.


महिला से छेडखानी का मामला  

अभियोग संख्या 62/2021 दिनांक 30.08.021 अधीन धारा 354,341,323,509 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 30.08.2021 को जब शिकायतकर्ता  अपने पशुओं के साथ जा रही थी तो नन्द लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ छेडखानी की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 272/2021 दिनांक 30.08.2021 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि शिकायतकर्ता की बेटी  दिनांक 28.06.2021 को विना किसी को कुछ बताये घर से कहीं चली गई परन्तु अभी तक बापिस घर न आई है जिस शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया परन्तु कही पर भी दस्तेआव न हुई दिनांक 30.08.2021 को शिकायतकर्ता को मालूम हुआ कि चन्द्रमँणी सुपुत्र विशाल शिकायतकर्ता की बेटी को भगा ले गया है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

                                                                                                                         

 

Saturday, August 28, 2021

Crime Report on 28 August

 

अमानत में ख्यानत करने का मामला:-

अभियोग संख्या 233/21 दिनांक 27.08.2021 अधीन धारा 409 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  श्री विकास शर्मा वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिक डविजन एच.पी.एस.ई.वी.एल. सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । इस सन्दर्भ में कुलदीप कुमार वरिष्ठ सहायक (इलेक्ट्रिक डविजन ) के विरुद्ध 19,37,332/- रुपयों की अनियमितता के लिए अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 
गम्भीर चोट पहुँचाने का मामला:-

अभियोग संख्या 234/21 दिनांक 27.08.2021 अधीन धारा 325 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में साहिब सिहं सपुत्र श्री गुरवचन सिहं निवासी सदवर्त गली नं. 14 डाकघर/तहसील/जिला रोपड पंजाब के व्यान पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.8.2021 समय करीब 5 बजे  करण ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके कान पर गम्भीर चोट आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

गाली-गलौच करने का मामला

 

अभियोग संख्या 96/21 दिनाँक 27.08.2021 अधीन धारा 509 भा.द.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में एक महिला शिकायतकर्ता कि शिकायत पर एक नामालूम व्यक्ति के खिलाफ पंजीकृत थाना हुआ है ।  शिकायतकर्ता के अनुसार एक नामालूम व्यक्ति द्वारा दिनाँक 19.8.2021 को उसके साथ फोन पर अभद्रभाषा का प्रयोग किया गय़ा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Friday, August 27, 2021

Crime Report on 27 August

सार्वजनिक मार्ग बाधित करने का मामला

                                                अभियोग संख्या 180 /21 दिनाँक 26.08.2021 अधिन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में उ.नि. रणजीत सिहं प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य  कर्मचारियों के साथ गस्त पर कोटली बाजार में मौजूद था पाया कि इन्द्र   सिंह   सपुत्र श्री धौला राम गांव व डाकघर समराहण तहकोटली जिला मण्डी हिप्रने दुकान के बाहर तक कबाड़ फैला रखा था जिससे  सार्वजनिक मार्ग बाधित हो रहा था । उपरोक्त  इन्द्र सिहं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

                                    अभियोग संख्या 267/21 दिनांक 26.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता  गुम्मा देवी पत्नी श्री नानक चन्द निवासी गांव व डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने पति के साथ स्कूटी नं. एच.पी.33-1480 पर सवार होकर रिवालसर से आ रहे थे तो एक मोटरसाईकिल नं. एच.पी. 31ए-6746 जो कि तेज़ रफ्तार से एवं लापरवाही से मोटरसाईकिल चला रहा थे ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त  कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

महिला की लज्जा भंग करने का मामला

                                    अभियोग संख्या 142/21 दिनांक 26.08.2021 अधीन धारा 354ए ,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक महिला  की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 25.08.2021 को पुने राम नामक व्यक्ति द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है । उपरोक्त व्यक्ति से खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Thursday, August 26, 2021

CRIME REPORT ON 26 AUG.


 सडक दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 141/2021 दिनांक 25.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोनू सुपुत्र श्री प्रेम निवासी स्योला डाकघर जुखाला तहसील विलासपुर जिला विलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने ट्रक न0 ( एच0पी0-11सी0-6434) को लेकर विलासपुर जा रहा था तो एक टीप्पर न0( एच0पी0-11सी-6434) जिसे राकेश कुमार सुपुत्र श्री दीप चन्द निवासी वडौली थलौट चला रहा था तेज रफतारी से आया और शिकायतकर्ता के उपरोक्त ट्रक को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 112/2021 दिनांक 25.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री तिलकराज निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.08.2021  जब शिकायतकर्ता धनोटू चौक के पास अपनी दुकान से वाहर काम कर रहा था तो एक मोटरसाईकिल तेज रफ्तारी से आया और अमीचन्द सुपुत्र श्री मुन्शीराम निवासी बडौन डाकघर त्रिफालघाट जिला मण्डी हि0प्र0 को टक्कर मार दी । जिस कारण उपरोक्त अमीचन्द को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 25.08.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजमल सुपुत्र श्री मेधा राम निवासी थाटी डाकघर कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.2021 रमन व लवली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 265/2021 दिनांक 25.08.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता की भतीजी  विना किसी को कुछ बताये घर से कहीं चली गई जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में तलाश किया परन्तु कहीं पर भी दस्तेआव न हुई । अभियोग पंजीकत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

Wednesday, August 25, 2021

CRIME REPORT ON 25 AUG.


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 139/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृजभूषण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गाडागुसैणी में मौजूद था तो शरनू देवी पत्नी सेवक राम निवासी पत्नी सेवकराम निवासी थाचधार डाकघर गाडागुसैणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 600 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 140/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गाडागुसैणी में मौजूद था तो काली देवी पत्नी श्री राधेलाल निवासी फिन्नीधार डाकघर गाडागुसैणी तहसील वालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3       अभियोग संख्या  120/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  नरेश कुमार सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2 बोतलें  देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा341,323,504, भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रेखा देवी पत्नी श्री मेहर सिंह निवासी कशमली डाकघर चौक तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.2021 वीना देवी पत्नी श्री रमेश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 232/2021 दिनांक 24.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अछर सिंह सुपुत्र श्री नोखूराम निवासी दियोली तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.2021 को जब शिकायतकर्ता  अपनी माता व बेटे दिव्यांश के साथ भरजवाणू जा रहा था तो  एक स्कूटी जुगाहण की तरफ से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता के बेटें दिव्यांश को टक्कर मार दी । जिस कारण जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                                                    

 

Tuesday, August 24, 2021

CRIME REPORT ON 24 AUG.


 

एन0डी0पी0एस0  अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 99/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 18,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में म0आ0 मनोज कुमार न0 100 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम घोड़ा फार्म (कमान्द) में  पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-33बी0-7212) की तलाशी लेने पर जय सिंह सुपुत्र श्री चरण सिंह  निवासी बजोट डाकघऱ ठलढूखोड तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) व बलबीर सिंह सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी जुकाण डाकघर ठलडूखोड़ तहसील पधऱ जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 506 ग्रांम अफीम बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 231/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ब्रह्मदास निवासी डूहग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.2021 को जब शिकायतकर्ता व हरिमन के साथ वापिस घर आ रहे थे तो तीन नामालूम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2    अभियोग संख्या 110/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 451,323,504,506, 427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन लाल निवासी वाली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2021 को धर्म सिंह, मोहिन्द्र सिंह व शारदा ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                        

 

 

                                                                                                     

Monday, August 23, 2021

Crime Report on 23 Aug

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 98/2021 दिनांक 22.08.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 हरि सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नियुली में मौजूद था तो सुनीता देवी पत्नी श्री धर्मचन्द निवासी संगलवाह डाकघर बथेरी सब-तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 22.08.2021 अधीन धारा341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खूबराम सुपुत्र श्री बोधराज निवासी सुरह डाकघर ब्रोहाखडी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2021 को गंगा राम सुपुत्र श्री जियूणू राम व जितेन्द्र कुमार  निवासी संघोड़ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 109/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  तेजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी संघोड़ डाकघऱ निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2021 को  खूबराम सुपुत्र श्री बोधराम निवासी ब्रोखड़ी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 230/2021 दिनांक 22.08.2021 अधीन धारा 498(ए),323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बर्फी देवी पत्नी श्री रवि कुमारनिवासी मझखेतर डाकघऱ तलेली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी तीन साल पहले रवि कुमार सुपुत्र श्री महन्त राम निवासी मंजखेतर के साथ हुई लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ने दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया ।दिनांक 22.08.2021 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 229/2021 दिनांक 22.08.2021 अधीन धारा 279, 337  भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2021 को जब शिकायतकर्ता व सुरेश कुमार एन0एच0-21 कांगू पर मौजूद थे तो एक ट्रक न0( एच0पी032ए0-7503) जिसे ड्राईवर रोहित राणा चला रहा था बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तारी से आया सडक से नीचे नाले में चला गया जिस कारण व उपरोक्त ड्राईवर समेत कन्डक्टर लाल सिंह सुपुत्र श्री उत्तम सिंह निवासी कून डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Saturday, August 21, 2021

CRIME REPORT ON 21 AUG.


रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 224/2021 दिनांक 21.08.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी श्री बबलू राम निवासी नमोल डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 21.08.2021 को सीता देवी पत्नी श्री नन्द लाल निवासी नमोल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2          अभियोग संख्या  259/2021 दिनांक 20.08.2021 अधीन धारा 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति चम्पा देवी पत्नी श्री दलीप चन्द निवासी तरयाम्बला डाकघऱ कठयाणू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.2021 को राजकुमार सुपुत्र श्री चमारु राम ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3       अभियोग संख्या 225/2021 दिनांक 21.08.2021 अधीन धारा 147,149 323, 504, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री बनारसी राम निवासी चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.08.2021 को जब शिकायतकर्ता  बस न0 ( एच0पी065-5000) में सवार होकर जा रहा था तो केरन नाला के पास कार न0( एच0पी0-21सी0-1236) में सवार  4/5 व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी तथा बस की शीशा भी तोड दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

4       अभियोग संख्या 226/2021 दिनांक 21.08.2021 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राहुल वर्मा सुपुत्र श्री सन्तराम निवासी सदर विलासपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 20.08.2021 को जब शिकायतकर्ता  कार न0 ( एच0पी024बी0-7258) से घर वापिस आ रहा था तो सलापड़ के पास जब शिकायतकर्ता  चाय के लिये रुका तो 4/5 व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता व कृष्ण लाल सुपुत्र श्री बहादुर सिंह को साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

5       अभियोग संख्या 227/2021 दिनांक 21.08.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री बालकिशन निवासी सलापड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.08.2021 को कृष्ण लाल ने शिकायतकर्ता व उसके भाई का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

                                                                                                                             

 

Thursday, August 19, 2021

CRIME REPORT ON 19 AUG.


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 141/2021 दिनांक 18.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 की पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मटरु चौंक पर मौजूद था तो शुभ करण सुपुत्र स्व0 श्री शेर सिंह निवासी सूजा डाकघर मटरू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 117/2021 दिनांक 18,.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सधोट में मौजूद था तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी धरनासी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 177/2021 दिनांक 18.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनुराधा सुपुत्री श्री चीतरमणी निवासी बुंगा डाकघर कमान्द तैहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2021 को जब शिकायतकर्ता, ऊषा कुमारी, भूवन कुमार व रामलाल पड्डल ग्रांउड से वापिस घर आ रहे थे तो एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी033बी0-5556) तेज रफ्तारी से आया जिसे राजेश कुमार सुपुत्र श्री पाण्डुरंग निवासी गांव नेला डाकघर दूदर तहसील सदर मण्डी जिला मण्डी चला रहा था और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या  97/2021 दिनांक 18.8.2021 अधीन धारा 379,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत श्री  प्यारे लाल सुपुत्र श्री श्याम सिंह निवासी  बरोट तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.2021 की मध्यरात्रि को शिकायतकर्ता व जगदीश कुमार की मोटरसाईकिलें जिनके न0 क्रमश:(एच0पी0-76-1589) व (एच0पी076-2413)  को पधर बाजार व डडोह से चुरा लिया गया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि धर्मपाल सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी लंगेहड़ डाकघऱ गियूण तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 ने उपरोक्त मोटरसाईकिलों को चुराया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                                         

Wednesday, August 18, 2021

CRIME REPORT ON 18 AUG.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 221/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाक 17.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो एक बस न0(एच0आर0-38एक्स-0066) की तलाशी लेने पर मनीष कुमार सुपुत्र श्री खेम चन्द निवासी लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) व मोहम्मद नाजीव सुपुत्र श्री तालिब हुसैन निवासी डडोह डाकघऱ ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 37.89 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 116/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो सतीश शर्मा उर्फ नाग सुपुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी जमसाई तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4.16 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 222/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरीश कौण्डल सुपुत्र श्री दिले राम निवासी छजवार डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  17.08.2021 को जब शिकायतकर्ता कपिल कुमार सुपुत्र श्री कश्मीर निवासी भनवार डाकघऱ मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के साथ स्कूटी न0( एच0पी0-31सी0-8209) पर सवार होकर मण्डी की तरफ आ रहा था तो भरजवाणू( जुगाहण) के पास तेज गति के कारण उपरोक्त स्कूटी दुर्घटनागस्त हो गई जिस कारण स्कूटी चालक कपिल कुमार व शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं तथा दौराने ईलाज सिविल हास्पिटल सुन्दरनगर में उपरोक्त स्कूटी चालक कपिल कुमार की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी मं शिकायतकर्ता श्री रामकिशन सुपुत्र श्री ईश्वरदास निवासी सुलपुर डाकघर भांवला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर जा रहा था तो नवराता  सुपुत्र श्री डण्डूराम व भूट्टू सुपुत्र श्री परमाराम उपरोक्त दोनों निवासी सुलपुर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Tuesday, August 17, 2021

Crime Report on 17 Aug

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 176/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कोटली उ0 नि0 रणजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नहलोग में मौजूद था तो मुस्मी चन्द्रमणी सुपुत्र श्री किशन चन्द गांव व डा0 बरयारा त0 कोटली जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1200 मिली. अबैध शराब व 750 मिली लीटर अंग्रजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

2.     अभियोग संख्या 115/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में  स0 उ0 नि0  हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  सुमन कुमार सपुत्र श्री पुरुषोतम निवासी गाँव व डाकघर बकारटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 3 बोतलें अंग्रेजी शराब व 2 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के  मामले

1.     अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन  धारा 324,323,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता मेहर सिंह सपुत्र श्री गोपाल सिहं निवासी गांव पैधार, डाकघर सयांजबगडा, तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग डोली राज उर्फ सन्नी सपुत्र श्री खेम सिहं निवासी बामला डाकघर सयांजबगडा  तहसील करसोग के बिरुद्ध पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

2.     अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 16.08.2021 अधीन  धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता परजा देवी पत्नी श्री अमर सिहं निवासी गरवासडा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसका देवर व  देवरानी ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

3.     अभियोग संख्या 107/2021 दिनांक 17.08.2021 अधीन  धारा 341,323, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता छाँगु राम सपुत्र श्री कमलू राम निवासी कांडी द्रमण, डाकघर चांबी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.07.2021 समय 10  बजे रात राजू, भगत राम , दिले राम व गोपाल ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

Friday, August 13, 2021

विशेष विज्ञप्ति दिनाँक 13.08.2021

 

हिमाचल पुलिस को मिलेगी 34 गाडियों की सौगात:-

          जैसा कि विदित है कि राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह इस वर्ष सेरी मंच मण्डी में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश  श्री जय राम ठाकुर करेंगे । इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश पुलिस को 34 गाडियाँ प्रदान करेंगे । दिनाँक 15 अगस्त 2021 को ये 34 वाहन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा झंडी देकर रवाना किये जायेंगे, इसके उपरान्त ये वाहन औपचारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के बेडे में शामिल हो जायेंगे । हिमाचल प्रदेश पुलिस को प्रदान किये जा रहे वाहनों में Bolero Camper, Scorpio Bolero शामिल है , जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों एवं जिलों को प्रदान किये जायेंगे ।

यातायात प्लान

                    राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दिन यातायात को सुचारु रुप से चलाने हेतू  निम्नलिखित प्लान तैयार किया गया है:-

 

1.     तल्याड़ से मण्डी शहर की ओर आने वाले वाहनों को  वाया कहनवाल by-pass होते हुए आना होगा।

2.     रिवालसर , सरकाघाट व कोटली की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया by-pass कहनवाल होते हुए जाना होगा ।

3.     वीर, बाडी-गुमाणु की तरफ जाने वाले वाहनों को नये सुकेती पुल से होते हुए जाना होगा ये वाहन कुछ क्षण रुक कर महांमृत्युंजय मन्दिर के पास से सवारियाँ उठा सकेंगे ।

4.     समारोह वाले दिन विक्टोरिया पुल की तरफ से मण्डी शहर की ओर आने वाले वाहनों को वाया पुरानी मण्डी भेजा जाएगा ।

5.     सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों को समारोह वाले दिन, जब तक कि समारोह समाप्त नहीं हो जाता मण्डी  शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

6.     समारोह में किसी भी व्यक्ति को थैले एवं अन्य सामान के साथ आने की अनुमति नही होगी ।

 

Thursday, August 12, 2021

Crime Report on 12 August

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 139/21 दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव चलचत्रा, डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर राजेश कुमार के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

सार्वजनिक मार्ग में बाधा का मामला

अभियोग संख्या 104/21 दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 283 भा.दं.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में मु.आ. सरोज अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बढाईं  में माजूद था तो पाया कि सडक पर एक रेत का ढेर लगा हुआ है जिससे आमजन के आने जाने में रुकावट पैदा हो रही है । इस सन्दर्भ में बोध राज  सपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी बरत,डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 217/21 दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत  पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता कलिया राम सपुत्र श्री रुबल राम निवासी खनोखर, डाकघर सलवाणा, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सिनु देवी पत्नी शेर सिंह व शेर सिहं सपुत्र श्री सुदामा राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

Wednesday, August 11, 2021

CRIME REPORT ON 11 AUG.



  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या138/2021 दिनांक 10.08.2021अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम व अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अर्जुन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.08.2021 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त व नाकाबन्दी पर मुकाम शानन में मौजूद था तो शिशुपाल सुपुत्र श्री कानू निवासी सायूरी डाकघऱ मझारनू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  49 ग्रांम चरस व 2950 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 173/2021 दिनांक 10.08.2021 अधीन धारा 323,325,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चन्दन सुमन सुपुत्र श्री कान्ता प्रसाद निवासी मकान न0 225/02 पुरानी मण्डी डाकघर पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने भाई भगवान दास के साथ जा रहा था तो दीपू, मुन्ना व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के परिवार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

                                                                   

Monday, August 9, 2021

CRIME REPORT ON 09 AUG.


 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 215/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भुवाना में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-65ए0-0661) की तलाशी करने पर(1) सूरज कुमार सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 (2) इन्द्र प्रकाश सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0(3) राजकुमार सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 20.95 ग्रांम हैरोइन(चिट्टा) बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या  254/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला उप0निरीक्षक तनूजा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मझयाली में मौजूद थी तो मनोहर लाल सुपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी घौड़ डाकघर रियुर की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकामव बरोटी में मौजूद था तो लाल चन्द सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी थाना डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  2750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 216/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री अमन कुमार (प्रभारी आसरा फाउंडेशन) सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि "hargharMall.com Gogebozone" कम्पली के मालिक दीपक जिन्दल व दीपर सिंगला शिकायतकर्ता  व अन्य 150/200 व्यक्तियों से पैसा लेकर फरार हो गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1         अभियोग संख्या 102/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत अनिकेत सुपुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को चिराग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2         अभियोग संख्या 103/2021 दिनांक 08.08.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री औंकार चन्द उर्फ पिंन्टू सुपुत्र स्व श्री बालीराम निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  07.08.2021 को कश्मीर सिंह व उसके दोस्तों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग  पंजीकृत करके आगाम कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

3         अभियोग संख्या 170/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 341 ,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मति सरोज कुमारी पत्न श्री नेत्र लाल निवासी ठाम्बा डाकघर तरनोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को  माया देवी पत्नी श्री चन्द्र सिंह निवासी ठाम्बा डाकघर तरनोह  व उसकी बेटी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4          अभियोग संख्या 171/2021 दिनांक 08.08.2021 अधीन धारा 451, 353, 332,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र स्व0 श्री लछू राम निवासी चलोह डाकघर साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बर्तमान में बस अड्डा कोटली में बतौर चौकीदार काम करता है तथा दिनांक 07.08.2021 को जब शिकायतकर्ता डियुटी पर मौजूद था तो विद्या सागर व मस्त राम ने शिकायतकर्ता  के कमरे में घुसकर शिकायत के साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                                           

5          अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 07.08.2021  अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री टोडर राम सुपुत्र श्री डोले राम निवासी बैला डाकघर नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को चेतराम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।