एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 131/21 दिनाँक 07.06.2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ. टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं सुराग-बुरारी के लिए थाना सदर के इलाका में मौजूद था तो मुकाम पंजेठी में एक गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम त्वांबडा में एक मकान पर दबिश देने पर करियादार अमन पटयाल सपुत्र श्री कुलदीप निवासी गांव मनवाणा डाकघऱ खुडला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 3.21 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 164/21 दिनाँक 08.06.2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत विरेन्द्र कुमार उर्फ बबलू सपुत्र श्री खेम सिहं निवासी गाँव रोपड़ी डाकघर बग्गी, तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 70.69 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग संख्या 74/21 दिनाँक 07.06.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में उ.नि. अनिल कुमार प्रभारी थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत रणजीत सिहं सपुत्र श्री पांकु राम निवासी गांव पाखरी, डाकघर टाण्डू , तहसील सदर, जिला मण्डी के कब्जा से 20 ग्राम चरस बरामद किया की गई । अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 132/21 दिनांक 07.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर में स.उप.निरीक्षक नारायण सिहं प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत गोपाल दास सपुत्र श्री गोविन्द सिंह गाँव सावंला तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 163/21 दिनांक 07.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उप.निरीक्षक सुरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर हिम्मत राम सपुत्र श्री संत राम गाँव पधर लेदा, डाकघर लेदा , तहसील जिला मण्डी बल्ह के कब्जा से 1500 मि.लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment