एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या177/2021 दिनांक 23.06.2021 अधीन धारा21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गस्त व नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-33सी0-8732) की तलाशी करने पर (1) राकेश कुमार सुपुत्र श्री नीलमणी निवासी हाउस न0 177/12 रामनगर मण्डी हि0प्र0,(2) नेता सिंह सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी ढलवाणी डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0, (3) रामदेव सुपुत्र श्री हंसराज शर्मा हाउस न0(40/12) रामनगर मण्डी के कब्जा से 39.5 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
जुआ अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 82/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 4 व13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0/प्रभारी अनिल कुमार पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ग्वाली में मौजूद था तो (1) मुरारी लाल सुपुत्र श्री लच्छी राम निवासी साचन डाकघर बोचिंग तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (2) हेमराज सुपुत्र श्री चुहरू राम निवासी पौदल डाकघर ग्वाली तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 (3) लालसेन सुपुत्र श्री राजबली निवासी पौंदल डाकघऱ ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (4) जगदीश सुपुत्र श्री जयसी राम निवासी पौंदल डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (5) अशोक कुमार सुपुत्र श्री चन्नी लाल निवासी पौदल तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (6) किशोरी लाल सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी पौंदल डाकघऱ ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी उपरोक्त सभी को इक्टठें ताश खेलते हुये पाया तथा उनके कब्जा से मौका पर 21000/- रुपये बरामद किये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उनि0 अर्जुन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोहरा में मौजूद था तो सीतू सुपुत्र श्री रतन चन्द निवासी कोहरा डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 82/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री नेकराम निवासी छयोरी डाकघर डूगरी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को हेमराज सुपुत्र श्री नारद राम निवासी छयोरी डाकघर डूग्गर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 451, 323,504, 506,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुन्दर लाल सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी टकोली डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को केसरी देवी, भानू कपूर, सोहन लाल, श्याम लाल, गिरधारी लाल, मातुल ठाकुर व सोनिता उपरोक्त सभी निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट ने शिकायतकर्ता के घर के आगंन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 109/2021 दिनांक 23.06.2021 अधीन धारा 323,504, 506,34 भा0द0स0 पलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति भानू कपूर पत्नी श्री श्याम लाल निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को सुन्दर ठाकुर,गड्डी देवी, हितेश व पूनम ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4 अभियोग संख्या 197/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रतनी देवी पत्नी स्व0 श्री रेवतू राम निवासी बरस्वाण जिला मण्डी हि0प्र0
की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को सुनील कुमार सुपुत्र श्री धारी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
5 अभियोग संख्या 199/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 341,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेर सिंह सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी
हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को राम सिंह सुपुत्र श्री बीणू राम निवासी गुटकर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।
अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 198/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 498(ए0),323, 504 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ज्योति पत्नी श्री मनीष कुमार निवासी केहड़ डाकघर राजगढ तहसील बल्ह
जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2019 में मनीष कुमार के साथ पारम्परिक-रीति रिवाज के साथ ह परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ने
शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा दिनांक 22.06.2021 को शिकायतकर्ता के पति ने इसके पिता व बहन के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी
कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment