मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
अभियोग संख्या 93/21 दिनाँक 01.06.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता साधू राम सपुत्र श्री उधो राम , निवासी गांव समानाला , डाकघर नगवांई, तहसील औट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 01.06.2021 को जब यह बगीचे में कार्य कर रहा था तो गुड्डु सपुत्र श्री सुकरु राम निवासी गांव समानाला , डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले
अभियोग संख्या 67/21 दिनाँक 01.06.2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना पधऱ के रक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत मुकाम जुकैंण में 3 बीघा भूमि पर अफीम की खेती करना पाई गई, मौका पर 50,000 अफीम के पौधे उगे हुए पाये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 80/21 दिनाँक 01.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत रमेश कुमार सपुत्र श्री हंस राज निवासी गाँव मतालग फाल्ड, डाकघर मसेरन, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 9 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 94/21 दिनाँक 01.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. आलमगिर अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर माया राम सपुत्र श्री खेखू राम निवासी गाँव सूसान, डाकघर पनारसा, तहसील औट, जिला मण्डी की दुकान मुकाम समानाला से 2.25 मिली लीटर अवैध शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment