सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 107/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीनधारा 279,337,304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चुन्नी लाल सुपुत्र श्री नेत्र निवासी घाट तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.06.2021 को जब शिकायतकर्ता व लुददरमणी तथा ड्राईवर मुरारी लाल निवासी घाट तहसील बालीचौकी गाडी न0( एच0पी032ए0-7193) में सवार होकर धुधलीधार जा रहे थे तो सरकीधार के पास उपरोक्त ड्राईवर की तेज रफ्तारी के कारण गाडी सडक से करीब 100 मीटर नीचे चली गई जिस कारण गाडी में सवार लुददरमणी सुपुत्र श्री हेतराम निवासी घाट तहसील बालीचौकी की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 21.06.2021अधीन धारा 341,323,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तेजेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रमेश कुमार निवासी वनेश डाकघर काण्डा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.06.2021 को सुन्दर कुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह निवासी घाट डाकघर काण्डा, तेज सिंह सुपुत्र श्री बाली राम व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करक आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment