आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 68/2021 दिनांक 24.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 उधम सिंह प्रभारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक24.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त/नाकाबन्दी पर मुकाम भांम्बला में मौजूद था तो कार न0( एच0पी028बी0-5800) की तलाशी लेने पर रामलाल कौशल सुपुत्र श्री देवराज निवासी बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) कब्जा से 36 बोतलें अंग्रेजी शराब व 12000 मी0लि0 बीयर बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला
अभियोग संख्या 178/2021 दिनांक 24.06.2021अधीन धारा174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.2021 को पी0ओ0 सैल मण्डी ने उदघोषित अपराधी नरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी हांसिला डाकघऱ दीलिहर जिला पिथौडागढ (उतराखण्ड) को अम्बाला कैण्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 201/2012 दिनांक 16.11.2012 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0 सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 18.07.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 112/21 दिनांक 25-06-21 अधीन धारा 279, 337 व 304(ए0) भा.द.स. पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता हेमंत कुमार सपुत्र श्री दुला सिंह निवासी टील तहसील बन्जार जिला कुल्लू (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.06.2021 को जब शिकायतकर्ता टिप्पर न0( एच0पी049-1073) में सवार होकर जा रहा था जिसे ड्राईवर केशव राम सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी खटोड़ा तहसील बंजार जिला कुल्लू चला रहा था तो मुकाम घाटगढ के पास उपरोक्त ड्राईवर ने तेज रफ्तारी के कारण गाडी पर से नियन्त्रण खो दिया और टिप्पर सडक से करीब 30 मीटर नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त ड्राईवर समेत सवार डोलाराम सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी टील-खटोड़ा तहसील बंजार जिला मण्डी हि0प्र0 की मौका पर ही मृत्यु हो गई व अन्य सवार मुनीष को चोंटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 24.06.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सरला देवी पत्नी श्री हेत् राम निवासी गांव नारला डाकघर कुन्नू तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.20201 को हिमा देवी पत्नी श्रीगोपाल सिंह निवासी गांव नारला डाकघर कुन्नू तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2. अभियोग संख्या 140/21 दिनांक 24-06-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपाल सिंह सपुत्र श्री नारायण सि0ह निवासी गांव बखाली डाकघर सरोआ जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.21 को मण्डी वाईपास के पास में 3/4 लड़को ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
3. अभियोग संख्या 111/2021 दिनांक 24.06.2021 अधीन धारा 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हितेश कुमार सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी टकोली तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.2021 को पूर्ण चन्द व विजय कपूर ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment