Monday, June 28, 2021

CRIME REPORT ON 28 JUNE



रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या  205/2021 दिनांक 27.06.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रविकान्त सुपुत्र श्री छोटू राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को रामदेई व इसके रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2           अभियोग संख्या 206/2021 दिनांक 27.06.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम कुमार सुपुत्र श्री भीम सिंह निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021को हनूनारायण व जितेन्द्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा 452,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नेकराम सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी भगलाणा डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को  मनोज कुमार सुपुत्र श्री गान्धी राम निवासी भगलाणा ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 207/2021 दिनांक 28.06.2021अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री काबूल सिंह सुपुत्र श्री मुकेश सिंह निवासी ढांगू डाकघर रति तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021को विजय कुमार सुपुत्र श्री भीम सिंह निवासी अलाथू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 अपनी मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033ई0-0980) पर सवार होकर तेज रफ्तारी से आया और कैलाश सुपुत्र श्री विहारी लाल किंलिंग डाकघर सुक्कीबाई तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 143/2021 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में मु0आ0 भवदेव न0 150 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम साम्बला चौंक में मौजूद था तो पाया कि मनमोहन सिंह  सुपुत्र  स्व0श्री श्री सुरज भगत सिंह निवासी पण्डोरिया डाकघर मनसुरनगर सई तहसील नानपारा जिला बैहराईच ( यू0पी0) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                            

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment