रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 95/21 दिनांक 03.06.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री करम सिंह निवासी गांव सुकेती, डाकघर गाडा, तहसील बालीचौकी, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर आ रहा था तो सुनील कुमार सपुत्र श्री भूप सिहं निवासी सुकेती व खेम सिहं सपुत्र श्री रमा नंद ने उसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 81/21 दिनांक 03.06.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पुलिस थाना सरकाघाट में पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत ओम चन्द उर्फ सुनील सपुत्र स्व. श्री मुनीष राम निवासी गांव चमयार, डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी के कब्जा से 6750 मि.लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 96/21 दिनांक 03.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.उप.निरीक्षक नीरत सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत मोहन लाल सपुत्र श्री झावे राम निवासी गांव दलसानी, डाकघर सचानी, तहसील भून्तर, जिला कुल्लू के कब्जा से 750 मि.लीटर देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 60/21 दिनांक 03.06.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम एवं धारा 181, 182 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत उप.निरीक्षक उधम सिहं प्रभारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत सुनित कुमार पुत्र श्री धनी राम गांव रांसल डाकघर लददा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के कब्जा से 17 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment