Wednesday, June 30, 2021

CRIME REPORT ON 30 JUNE

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 15,25,26 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु0आ0 विरेन्द्र न0 130  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त/नाकाबन्दी मुकाम औट में मौजूद था तो टैन्कर न0( एच0आर037ई0-0418) की तलाशी लेने पर करतार चन्द सुपुत्र श्री दीवान चन्द निवासी  फिन्डेर डाकघर खौड़ तहसील आर0एस0 पुरा जिला जम्मू (जम्मू-कश्मीर) व दलजीत सिंह सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी जडरौट रोड़ गली न0 5 उत्तम काकरु जिला अम्बाला (हरियाणा) के कब्जा से  2 किलो 503 ग्रांम चूरा-पोस्त बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 87/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुधार में मौजूद था तो राम किशन सुपुत्र श्री कालिराम निवासी सुधार तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 454 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 102/21 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में स0उ0नि0 संजीव सिंहप्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम एहजू में मौजूद था तो श्रीमति रक्षा देवी पत्नी श्री धर्म चन्द निवासी गांव थारु डाकघर एहजू तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2          अभियोग संख्या  179/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भरजवाणू में मौजूद था तो तारा देवी पत्नी स्व0 श्री नानक चन्द निवासी भरजवाणू डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 180/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक  29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भरजवाणू में मौजूद था तो  विधि सिंह सुपुत्र स्व0 श्री हिरदू राम निवासी भरजवाणू डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 498 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति बन्दना राठौर पत्नी श्री दीक्षित ठाकुर निवासी डडौर डाकघऱ रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2013 को दीक्षित ठाकुर के साथ  पारम्परिक रिति-रिवाज के मुताबिक हुई है परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति , सास-ससुर ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एस0सी0 व एस0टी0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा3(1)एस0सी0 अधिनियम  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता एस0सी0 बर्ग से सम्बन्ध रखता है तथा सूरज शर्मा ने शिकायतकर्ता को सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया में बर्ग विशेष से सम्बन्धित अपशब्द बोलकर अपमानित किया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                           

 

 

 

 

Tuesday, June 29, 2021

CRIME REPORT ON 29 JUNE

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1       अभियोग संख्या 208/21 दिनांक 28-06-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति कमला देवी पत्नी श्री रिखु राम निवासी गांव कान्डी तारापुर डाकघर सक्रोहा तहसील सकरोहा जिला मण्डी हि.प्र. वर्ष की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.2021 को सपना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2          अभियोग संख्या 86/21 दिनांक 28-06-2021 अधीन धारा 452,323,504 भा.द.स. पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शांति देवी पत्नी स्व. श्री गुहिया राम निवासी गांव बजोत डाकघर थल्टूखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को भागमल  ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3        अभियोग संख्या 46/21 दिनांक 28-06-2021 अधीन धारा 341,323,504 506 भा.द.स. पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जयवन्ती पत्नी श्री पन्ना लाल गांव टिक्कर धार डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.2021 में भीम सिंह सपुत्र श्री दुर्गा दास निवासी कुटला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

          अभियोग संख्या 144/2021 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा  283 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कोटली बाजार में मौजूद था तो पाया कि  हंसराज सुपुत्र श्री  कर्म सिंह निवासी धरवाणा डाकघऱ कोटली जिला मण्डी ने सडक के साथ ही सब्जी का सामान बेचने हेतू रखा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालो व यातायात में वाधा उतप्न्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

धोखाधड़ी का मामला

 अभियोग संख्या 209/21 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा 420,120 व 34 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम सिंह सपुत्र श्री नागणु राम निवासी गांव भयर्ता डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि परवेज खान सपुत्र श्री मेहर दीन निवासी हाउस न. 56 धोलरा रोड़, वार्ड न.9 दिआरा, सेक्टर, विलासपुर (हि.प्र) और  हरदेव सिंह सपुत्र श्री सरदार सिंह निवासी गांव बरसोला तहसील और जिला गुरदासपुर, (पंजाब) उपरोक्त दोनों ने शिकायतकर्ता व अन्य को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी की।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

Monday, June 28, 2021

CRIME REPORT ON 28 JUNE



रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या  205/2021 दिनांक 27.06.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रविकान्त सुपुत्र श्री छोटू राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को रामदेई व इसके रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2           अभियोग संख्या 206/2021 दिनांक 27.06.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम कुमार सुपुत्र श्री भीम सिंह निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021को हनूनारायण व जितेन्द्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा 452,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नेकराम सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी भगलाणा डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को  मनोज कुमार सुपुत्र श्री गान्धी राम निवासी भगलाणा ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 207/2021 दिनांक 28.06.2021अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री काबूल सिंह सुपुत्र श्री मुकेश सिंह निवासी ढांगू डाकघर रति तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021को विजय कुमार सुपुत्र श्री भीम सिंह निवासी अलाथू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 अपनी मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033ई0-0980) पर सवार होकर तेज रफ्तारी से आया और कैलाश सुपुत्र श्री विहारी लाल किंलिंग डाकघर सुक्कीबाई तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 143/2021 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में मु0आ0 भवदेव न0 150 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम साम्बला चौंक में मौजूद था तो पाया कि मनमोहन सिंह  सुपुत्र  स्व0श्री श्री सुरज भगत सिंह निवासी पण्डोरिया डाकघर मनसुरनगर सई तहसील नानपारा जिला बैहराईच ( यू0पी0) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                            

 

 

 

 

 

 

Saturday, June 26, 2021

CRIME REPORT ON 26 JUNE


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  69/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में में मुख्या आरक्षी देव राज न0 81 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-06-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दस्यूं में मौजूद था तो अजय शर्मा सपुत्र श्री सोमदत्त निवासी गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से से 8.54 ग्राम हैरोईन (स्मैक) बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 25-06-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.02021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बसोना में मौजूद था तो रविन्द्र सिंह सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

   2       अभियोग संख्या 202/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.06.2021 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भ्यारा में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री तेगडा राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 203/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र सिंह  सुपुत्र श्री देवकी नन्दन निवासी भ्यारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.06.2021 को दिनेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस ( 26 जून)             

 विश्व में हर साल 26 जून को अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया जाता है जिससे दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा की लत (Drug Addiction) और उससे होने वाली मौत से बचाया जा सके. इस दिन को मनाने का उद्देश्य  दुनिया भर के लोगों के लिए शोध पड़ताल, आंकड़े, और तथ्यों को साझा करना है जिससे नशे की लत में पड़े लोगों का जीवन बचाया जा सके

मण्डी पुलिस द्वारा भी आम जनता से अपील की जाती है कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिये " Drug Free Himachal" ऐप को अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।इस  एप्लीकेशन को अबैध तस्करी, विक्री और राज्य मे नारकोटिक पदार्थों  के उपयोग को नियन्त्रित करने के लिये तैयार किया गया है ।  

 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त शराब का निपटारा

    दिनांक 25.06.2021  को पुलिस थाना सदर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग हि0प्र0 के अधिकारियों के     साथ मिलकर बर्ष  2015 व 2018 में  पुलिस थाना सदर में पंजीकृत 02 अभियोगों (77/2015 व 74/2018) के अन्तर्गत जब्त  की गई निम्नलिखित शराब का निपटारा निय़मानुसार किया गया :-

  अभियोग संख्या 77/2015

 103 बोतलें अग्रेंजी शराब

        कुल 183 बोतलें

  अभियोग संख्या  74/2018

 80  बोतलें अंग्रेजी शराब

 

 

 

                                                                                                                                                                                                               

 

 

 

Friday, June 25, 2021

CRIME REPORT ON 25 JUNE

 

                 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/2021 दिनांक 24.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 उधम सिंह प्रभारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक24.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त/नाकाबन्दी पर मुकाम भांम्बला में मौजूद था तो कार न0( एच0पी028बी0-5800) की तलाशी लेने पर रामलाल कौशल सुपुत्र श्री  देवराज निवासी बल्द्वाड़ा  जिला मण्डी (हि0प्र0) कब्जा से 36 बोतलें अंग्रेजी शराब व 12000 मी0लि0 बीयर बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला  

अभियोग संख्या 178/2021 दिनांक 24.06.2021अधीन धारा174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.2021 को पी0ओ0 सैल मण्डी ने उदघोषित अपराधी नरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी हांसिला डाकघऱ दीलिहर जिला पिथौडागढ (उतराखण्ड) को अम्बाला कैण्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 201/2012 दिनांक 16.11.2012 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे  माननीय अदालत  ए0सी0जे0एम0 सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 18.07.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 112/21 दिनांक 25-06-21 अधीन धारा 279, 337 व 304(ए0) भा.द.स. पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता हेमंत कुमार सपुत्र श्री दुला सिंह निवासी टील तहसील बन्जार जिला कुल्लू (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.06.2021 को जब शिकायतकर्ता टिप्पर न0( एच0पी049-1073) में सवार होकर जा रहा था जिसे ड्राईवर केशव राम सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी खटोड़ा तहसील बंजार  जिला कुल्लू चला रहा था तो मुकाम  घाटगढ  के पास उपरोक्त ड्राईवर ने तेज रफ्तारी के कारण गाडी पर से नियन्त्रण खो दिया और टिप्पर सडक से करीब 30 मीटर नीचे चला गया जिस कारण  उपरोक्त ड्राईवर समेत सवार डोलाराम सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी टील-खटोड़ा तहसील बंजार जिला मण्डी हि0प्र0 की मौका पर ही मृत्यु हो गई व अन्य सवार मुनीष को चोंटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.     अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 24.06.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा000 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सरला देवी पत्नी श्री हेत् राम निवासी गांव नारला डाकघर कुन्नू तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.20201 को  हिमा देवी पत्नी श्रीगोपाल सिंह निवासी गांव नारला डाकघर कुन्नू तहसील पधर जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.     अभियोग संख्या 140/21 दिनांक 24-06-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपाल सिंह सपुत्र श्री नारायण सि0ह निवासी गांव बखाली डाकघर सरोआ जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.21 को मण्डी वाईपास  के पास में 3/4 लड़को ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

3.     अभियोग संख्या 111/2021 दिनांक 24.06.2021 अधीन धारा 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हितेश कुमार सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी टकोली तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.2021 को पूर्ण चन्द व विजय कपूर ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 


 

 

 

 

 

 

Wednesday, June 23, 2021

CRIME REPORT ON 23 JUNE

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या177/2021 दिनांक 23.06.2021 अधीन धारा21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गस्त व नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-33सी0-8732) की तलाशी करने पर (1) राकेश कुमार सुपुत्र श्री नीलमणी निवासी हाउस न0 177/12 रामनगर मण्डी हि0प्र0,(2) नेता सिंह सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी ढलवाणी डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0, (3) रामदेव सुपुत्र श्री हंसराज शर्मा हाउस न0(40/12) रामनगर मण्डी के कब्जा से 39.5 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया ।अभियोग पंजीकृत  करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 जुआ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 82/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 4 व13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0/प्रभारी अनिल कुमार पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ग्वाली में मौजूद था तो (1) मुरारी लाल सुपुत्र श्री लच्छी राम निवासी साचन डाकघर बोचिंग तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (2) हेमराज सुपुत्र श्री चुहरू राम निवासी पौदल डाकघर ग्वाली तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 (3) लालसेन सुपुत्र श्री राजबली निवासी पौंदल डाकघऱ ग्वाली  तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (4) जगदीश सुपुत्र श्री जयसी राम निवासी पौंदल डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (5) अशोक कुमार सुपुत्र श्री चन्नी लाल  निवासी पौदल तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 (6) किशोरी लाल सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी पौंदल डाकघऱ ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी उपरोक्त सभी को  इक्टठें ताश खेलते हुये पाया तथा उनके कब्जा से मौका पर 21000/- रुपये बरामद किये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उनि0 अर्जुन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोहरा में मौजूद था तो सीतू सुपुत्र श्री रतन चन्द निवासी कोहरा डाकघर सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 82/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री नेकराम निवासी छयोरी डाकघर डूगरी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को हेमराज सुपुत्र श्री नारद राम निवासी छयोरी डाकघर डूग्गर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 451, 323,504, 506,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुन्दर लाल सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी टकोली डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को केसरी देवी, भानू कपूर, सोहन लाल, श्याम लाल, गिरधारी लाल, मातुल ठाकुर व सोनिता उपरोक्त सभी निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट ने शिकायतकर्ता के घर के आगंन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 109/2021 दिनांक 23.06.2021 अधीन धारा 323,504, 506,34 भा0द0स0 पलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति भानू कपूर पत्नी श्री श्याम लाल  निवासी टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को सुन्दर ठाकुर,गड्डी देवी, हितेश व पूनम ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 197/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 341, 323, 504  भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रतनी देवी पत्नी स्व0 श्री रेवतू राम निवासी बरस्वाण जिला मण्डी हि0प्र0
 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को  सुनील कुमार सुपुत्र श्री धारी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 
 
5         अभियोग संख्या 199/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 341,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेर सिंह सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी
 हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2021 को राम सिंह सुपुत्र श्री बीणू राम निवासी गुटकर  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । 
अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 अभियोग संख्या 198/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीन धारा 498(ए0),323, 504 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ज्योति पत्नी श्री मनीष कुमार निवासी केहड़ डाकघर राजगढ तहसील बल्ह 
जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2019 में मनीष कुमार के साथ पारम्परिक-रीति रिवाज के साथ ह परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ने 
शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा दिनांक 22.06.2021  को शिकायतकर्ता के पति ने इसके पिता व बहन के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी
 कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 
 
                                                                         
                                                                                                      
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday, June 22, 2021

CRIME REPORT ON 22 JUNE


सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 107/2021 दिनांक 22.06.2021 अधीनधारा 279,337,304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चुन्नी लाल सुपुत्र श्री नेत्र निवासी घाट तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.06.2021 को जब शिकायतकर्ता व लुददरमणी तथा ड्राईवर मुरारी लाल  निवासी घाट तहसील बालीचौकी गाडी न0( एच0पी032ए0-7193)  में सवार होकर धुधलीधार जा रहे थे तो  सरकीधार के पास उपरोक्त ड्राईवर की  तेज रफ्तारी के कारण गाडी सडक से करीब 100 मीटर नीचे चली गई जिस कारण गाडी में सवार लुददरमणी सुपुत्र श्री हेतराम निवासी घाट तहसील बालीचौकी की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 21.06.2021अधीन धारा 341,323,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तेजेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रमेश कुमार  निवासी वनेश डाकघर काण्डा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.06.2021 को सुन्दर कुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह निवासी घाट डाकघर काण्डा, तेज सिंह सुपुत्र श्री बाली राम व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करक आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                      

Monday, June 21, 2021

CRIME REPORT ON 21 JUNE


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त व नाकाबन्दी पर मुकाम चाणग में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0(एच0पी036बी0-0303) की तलाशी करने पर  सौरभ सुपुत्र श्री राजपूत निवासी भरवारा तहसील देहरा जिला कांगडा (हि0प्र0) के कब्जा से 59 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 193/2021 दिनांक 20.06.021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 जय किशन प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम भ्यूरा में मौजूद था तो इन्दिरा देवी पत्नी श्री लक्ष्मण निवासी भ्यूरा डाकघर राजगढ तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत  करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 175/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरदेश विष्ठ सुपुत्र श्री हरीश चन्द्र विष्ठ हाउस न0 147/02 गोल बाग डेयरी डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 20.06.2021 को धोखेवाजों ने शिकायतकर्ता  की बेटी को फोन करके व आनलाईन धोखाधडी करके शिकायतकर्ता के खाते 60,300/-रुपये निकाल लिये। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लोकमार्ग में वाधा पहुचाने के मामले

 

1        अभियोग संख्या 173/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में महिला आरक्षी सुनीता देवी न0 351 पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.06.2021 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मलोह में मौजूद थी तो पाया कि नन्द लाल सुपुत्र श्री देवणू राम निवासी लाग डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने सडक के साथ ही बजरी का ढेर लगा रखा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उतपन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2          अभियोग संख्या 176/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  आ0 हेमराज न0 698 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हलेल में मौजूद था तो पाया कि लेखराम सुपुत्र श्री उद्वव राम निवासी चौंक डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने  सडक के साथ ही फलों की रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात में वाधा उतपन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 1712021 दिनांक 20.06. 2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सोनू देवी पत्नी श्री राजकुमार निवासी जांबला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.06.2021 को  मेहर चन्द सुपुत्र श्री भगत राम निवासी गुलाह  डाकघर जांबला व ब्यांसा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 172/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेर सिंह सुपुत्र श्री चूहरू राम निवासी नमोहल डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.06.2021 को चैनू राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

3          अभियोग संख्या 174/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ब्यासां देवी पत्नी श्री मेहर चन्द निवासी जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.06.2021 को सोनू देवी ने शिकायतकर्ता रास्ता रोककर उसके  मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4          अभियोग संख्या 195/2021 दिनांक 21.06.2021 अधीन धारा 341,323, 147,149,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री परमदेव सुपुत्र श्री लक्ष्मण निवासी डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिलामण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.06.2021 को  अनिल कुमार, भीमाराम, रजनीश, भावना देवी , विमला देवी, मंजू देवी मुरारी लाल, कुन्ता देवी व मनी राम ने शिकायतकर्ता व उसकी माता की रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

5          अभियोग संख्या 106/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कांशीराम सुपुत्र श्री चिट्टू राम निवासी सोजा डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.06.2021 को  भोले राम सुपुत्र श्री दीने राम निवासी पनारसा जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सडक दुर्घटना का मामला

   अभियोग संख्या 42/2021 दिनांक 20.06.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति दया भारती पत्नी श्री कश्मीर सिंह निवासी धनाच डाकघर सिल्ली बागी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.06.2021 को  जब शिकायतकर्ता थुनाग से जंजैहली की ओर जा रही थी तो  एक जीप न0 ( एच0पी032ए0-4267)  जिसे चालक टकेश कुमार सुपुत्र श्री नारायण सिंह निवासी नीलमपुर डाकघर थुनाग चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और  शिकायतकर्ता की बेटी दीप्रांजन को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।