Friday, February 19, 2021

CRIME REPORT ON 19 FEB.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्य 15/21 दिनांक 19.02.2021अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ पुलिस थाना गोहर में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मरचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाड़ा में मौजूद था तो जय चन्द सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी कसीमली धार डाकघऱ कलहणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) व तारा चन्द सुपुत्र श्री चन्द गांव व डाकघऱ वाडा तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) व महेश कुमार सुपुत्र श्री फतह राम निवासी वागी डाकघऱ कलहणी तहसील वालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 7 किलो 190 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 36/21 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 15,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक आज दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्यूली में मौजद था तो गाडी न0(डी0एल0-4सी0ए0जी0-6677) की तलाशी के दौरान जुझार सिंह निवासी मोराबली तहसील गड़शंकर जिला होशियारपुर (पंजाब) उम्र 47 वर्ष तथा पवीतर सिंह निवासी हाउस न0 2707/1 गान्धीनगर बंगा जिला शहीदभक्त सिंह नगर पंजाब उम्र के कब्जा से  47 किलो 904 ग्रांम अफीम डोडा  बरामद किया ।अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लगाई जा रही है । 

3       अभियोग संख्या 13/2021 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 134 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई –II मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य विशेष अन्वेषण इकाई के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम चाकूधार नजद़ निहरी में मौजूद था पुलिस पार्टी को देखकर कार न0(एच0पी87-0138) में बैठा एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर कार छोड़कर भाग गया जिसका नाम बाद में जय चन्द मालुम हुआ तथा कार में बैठे अन्य दो व्यक्ति नैणा देवी निवासी मण्डप डाकघऱ बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) व तनुज कुमार निवासी पांगणां तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) को निरुद्व करके गवाहों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर 6 किलो 680 ग्राम  चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोक कर मारपीट करने का व जान से मारने की धमकी  के मामले

1.     अभियोग संख्या 56/2021 दिनांक 18.02.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री रुप लाल सुपुत्र श्री देव राज गांव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.02.2021 को जब शिकायतकर्ता मझखेतर में मौजुद था तो मनोज कुमार और राकेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  गाली-गलौच व मारपीट की  साथ ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 19/2021 दिनांक 18.02.2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति भावना देवी पत्नी श्री सन्त राम निवासी भेरी डाकघर सजाओ-पिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.2021 को दुत्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  

                                                                                              

 



 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment