Monday, February 8, 2021

Crime Report on 08 Feb

14.154 किलो ग्राम चरस बरामद करने का  मामला

           अभियोग संख्या 30/21 दिनाँक 07.02.2021 अधीन धारा  20,25 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में निरिक्षक/प्रभारी पुलिस थाना बल्ह कमलेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 07.02.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर  मुकाम कोटलू गलमा समय करीब 3:23 बजे  मौजूद था तो एक लाल रंग की सकॉर्पियो गाडी नं. एच.पी.76-3921 को जो कि नेरचौक से कलखर की ओर जा रही थी को रोकने व गाडी की तलाशी लेने  पर  देवी सिंह उर्फ सूर्य सपुत्र श्री चेतरु राम निवासी गाँव धमरेहड डाकघर झटिंगरी तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 14.154 किलो ग्राम चरस बरामद की गई ।  

                          भारी मात्रा में उपरोक्त मादक पदार्थ मिलने  पर  अधोहस्ताक्षरी  के निर्देश पर एक अन्य संयुक्त टीम का गठन अभियुक्त देवी सिंह उर्फ सूर्य के निवास स्थान पर रेड डालने के लिए किया गया,  जिसमें पुलिस थाना बल्ह एवं पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के  कर्मचारी शामिल किये गये टीम का नेतृत्व  अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया गया प्रभारी थाना जोगिन्द्रनगर प्रणव चौहान उप.पुलिस अधीक्षक  (प्रोवेशनर) भी इस टीम के साथ थे । उपरोक्त अभियुक्त एवं उसके दो भाईयों के निवास स्थान गाँव धमरेहड पर सघन तलाशी अभियान शुरु किया गया जो 6 घण्टे तक चला (समय 7.00 बजे शाम (07.02.2021)से 1.00 बजे  (08.02.2021)) । तलाशी के अन्तर्गत  1 लाख 3 हजार नगद, गहने , डिजीटल तराजू, जमीन संबन्धी कागजात, जीवन बीमा Policies, FD, मोबाईल फोन के बाक्स, सिम कार्ड, वाहन की रजिस्ट्रेशन से संबन्धी कागजात  बरामद किये गये । अभियोग के हर पहलू की एवं वित्तीय जांच (Financial Investigation) अम्ल में लाई जा रही है ।  

No comments:

Post a Comment