Saturday, February 6, 2021

CRIME REPORT ON 06 FEB.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 28/21 दिनांक 06.02.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 06.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर तो राहुल राणा राहुल व उसके भाई रुबीन उपरोक्त दोनों सपुत्र श्री स्व0 श्री हेम राज प्लाट न.21 व्यापारिक क्षेत्र सौली खड्ड़ जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9.30 ग्रांम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2            अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 06.02.2021 अधीन धारा  20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  मु0आ0 प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम   गनई में मौजूद था तो  राजेश कुमार  सुपुत्र श्री हेमराज निवासी फंगयार डाकघऱ कोट तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 45 साल के कब्जा से 1किलो 504 ग्रांम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3            अभियोग संख्या 14/2021 दिनांक 06.02.2021 अधीन धारा 20  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 श्रवण कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  आज दिनांक 06.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई मे मौजूद था तो  नितेश कुमार सुपुत्र श्री धर्मचन्द निवासी दमसेहडा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से  25.5 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला  

 अभियोग संख्या 03/2021 दिनांक 05.02.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम महिला पुलिस थाना मण्डी में  महिला उ0नि0 डिम्पल कुमारी प्रभारी महिला पुलिस थाना मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 05.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम कटौला रोड़ पर मौजूद थीं तो जीप न0 (एच0पी031सी0-2931) की तलाशी के दौरान ड्राईवर रोशन लाल सुपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी बैहली डाकघऱ चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 72 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 27/2021 दिनांक 05.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलदेव सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी खाडला डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.02.2021 को हितेश सुपुत्र श्री बालक राम निवासी खांडला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                            


 

                                               

 

 

                                     

No comments:

Post a Comment