Monday, February 15, 2021

Crime Report on 15 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 25/21 दिनांक 15.02.2021 अधीन धारा 20,21,29 एन.डी.पी.एस. व 192,196 मोटर वाहन  अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ.  तुलसी राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  देश राज सपुत्र श्री जगदीश चन्द गांव बलोहल डाकघर सेन्थल तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. व हरीष सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी चौगान डाकघर बीड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा हि.प्र. के कब्जा से  7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)  व  1 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 17/21 दिनांक 14.02.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद स.उ.नि. महेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत चम्पा देवी पत्नी श्री पवन कुमार निवासी गांव खन्नी डाकघर कमांद उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4000 मि.ग्रा. अवैध शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 17/21 दिनाँक 14.02.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता अंजना कुमारी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी गाँव कलस्वाई, डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.02.2021 को जब शिकायतकर्ता का पति घर आ रहा था तो दलीप कुमार सपुत्र श्री रुप लाल व अशोक कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने उसके पति का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment