Tuesday, February 2, 2021

CRIME REPORT ON 02 FEB.


 उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तारी का मामला

1        अभियोग संख्या 24/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 174(ए0)भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मा0मु0आ0 माहेन्द्र सैणी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पी0ओ0 सैल टीम ने एक उदघोषित अपराधी जगजीत सिंह पुत्र श्री किशन सिंह निवासी सराली मांड़ा तहसील पट्टी जिला अमृतसर (पंजाब) को फिरोजपुर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या  138/05 दिनांक 24.03.2005 अधीन धारा279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत एल0डी0ए0सी0जे0एम0-I मण्डी द्वारा दिनांक 26.09.2018 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 33/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मा0मु0आ0 मोहिन्द्र सैणी न0 540 पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उन्होनें दिनांक 01.02.2021 को  एक पी0ओ0 अग्रेंज सिंह सुपुत्र श्री सरदार सिंह हाउस न0 16 कोट आत्मा राम सुलतान विन्द रोड़ गली न03 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 224/08 दिनांक 05.06.2008 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत एल0डी0 जे0एम0आई0सी0-II सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 03.06.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधडी का मामला

          अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 02.02.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में   शिकायतकर्ता नेकराम सुपुत्र श्री स्व0 श्री कुन्दन राम निवासी जमाणा डाकघर बीर तुंगल तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता एस0बी0आई0 मण्डी का खाताधारक है तथा दिनांक  01.02.2021 शिकायतकर्ता के उपरोक्त खाता संख्या से किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा 20,000/- रुपये निकाले लिये गये तथा शिकायतकर्ता को शक है कि दो अनजान व्यक्ति जो ए0टी0एम0 से पैसा निकालते समय उसके साथ खडे थे, उनके द्वारा ही उपरोक्त रुपये निकाले गये हैं । अभियोग पंजीकृत करके दोनों अभियुक्तों  (1)रोहित सुपुत्र श्री अजमेर निवासी 1483/1 बार्ड न011 रेनकपूरा रोहतक (हरियाणा) व (2) अमन सुपुत्र श्री सतपाल निवासी हाउस न0 1490/3 रेनकपूरा रोहतक (हरियाणा) को  गिरफ्तार करके  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।    

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 01.02.2021अधीन धारा39हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम देवव्राडता में मौजूद था तो हेमराज सुपुत्र श्री चौधरी राम निवासी चौक डाकघऱ देवब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक  01.02.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लोकेन्द्र कुमार शर्मा निवासी बीना तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान नेरचौंक में मौजूद था तो को एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी082-1951)जिसे राईडर भूपिन्द्र कुमार चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और स्कूटी न0(एच0प033डी0-4432)को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त दोनो को चोटें आई हैं ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

   रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 01.02.2021 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति तारा देवी पत्नी श्री बालकराम निवासी सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को सावित्री देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक 02.02.2021अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवराज सुपुत्र श्री कांशी राम गांव कटवांन्डी डाकघऱ नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.02.2021 को हितेश कुमार गुप्ता, सन्नी, राहुल कुमार, तुलसी कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                            

                                                                                                            

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment