Thursday, February 4, 2021

CRIME REPORT ON 04 FEB.

            


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  25/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 22 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 रुपलाल न0 56 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.02.2021 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मैरामसीत में मौजद था तो सतीष कुमार सुपुत्र स्व0 श्री हीरा सिंह निवासी डडोल डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5.67 ग्रांम ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 16/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थानाबी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो श्रीमति खुड्डी देवी पत्नी श्री वेसर राम निवासी कोटलू डाकघऱ जय देवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

  सडक दुर्घटना के मामले

1.     अभियोग संख्या 09/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 279,304(0) भा0द0स0 पुलिसन थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनिल कुमार सुपुत्र श्रीमति बेगमा देवी निवासी लस्सी डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर जा रहा था तो छतरी-गलू के पास एक कार जिसे ड्राईवर रजनीश कुमार सुपुत्र श्री परमदेव निवासी लस्सी डाकघर छतरी चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और सडक से करीब 300 मीटर नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त ड्राईवर समेत गाडी में सवार दो अन्य ओंम प्रकाश व चमन लाल निवासी खुनाची तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीककृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2   अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 04.02.2021 अधीन धारा 279, 337(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीवान चन्द सुपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी सरांडी डाकघर सराहन तहसील करसोग  जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.02.2021 को एकजे0सी0वी0न0(एच0पी087-7031) सडक से करीब150 मीटर नीचे चली गई जिस कारण जे0सी0बी0 आपरेटर महिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हुक्म राम निवासी पाडा डाकघर विहणी तहसील छतरी को चोटें आई हैं तथा सन्दीप ठाकुर सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी तकरोल डाकघऱ कुन्हु तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

धोखाधड़ी का मामला

 अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीनानाथ सुपुत्र श्री ठाकर निवासी बडीधार डाकघर कटिंडी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 3.2.2021 जब शिकायतकर्ता कोओपटिव बैक के ए0टी0एम0 गांधी चौक मण्डी से पैसे निकाल रहा था तो शिकायतकर्ता के पीछे  दो अजनवी व्यक्ति अन्दर आये और सहायता करने के लिये ए0टी0एम0 की मांग कीं , जिस पर शिकायतकर्ता को दोनों अनजान व्यक्तियों पर  ए0टी0एम0 कार्ड कलोनिंग का संन्देह हुआ तथा शिकायतकर्ता ने एक व्यक्ति को पकड लिया जिसने अपना नाम संजय पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव कनोह मकान न0 337 डाकघर पावडा तहसील उकलाना जिला हिसार (हरियाणा) व उम्र 28 साल बताया तथा दूसरा भागने में कामयाब रहा। पकडे गये व्यक्ति  की जेव में एक मिनी ए0टी0एम0 कार्ड रीडर तथा रुपये17030/-( सत्रह हजार तीस रुपये ) नगद बरामद हुये तथा एक ATM कार्ड बैक ऑफ महाराष्ट्रा तथा एक अदद मोबाईल फोन कम्पनी VIVO मय मोबाईल सिम न0 8199013765 बरामद हुआ ।बतलाया। अभियोग पंजीकृत करके  व उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाय़ा जा रहा है ।

 

नोट:-

 आज जिला के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश एवं बर्फबारी हो रही हैबर्फबारी  के कारण काण्ढा , जंजैहली एवं करसोग इत्यादि क्षेत्रों में सड़क मार्ग बन्द है मार्ग को बहाल करने में अभी समय लगेगा । इसके अलावा कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों से आग्रह है कि वे मण्डी से कुल्लू के लिए वाया कटीण्डी कटौला बजौरा सड़क मार्ग का इस्तेमाल न करें।

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment