Thursday, February 11, 2021

Crime Report on 11 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 20/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 20, 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में  प्रभारी पुलिस थाना उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) श्री प्रणव चौहान के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए कंधार घटासनी झटिंगरी सड़क पर मौजूद थे तो हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में सवार  अमित कुमार सपुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी गाँव घाँग वायरो  डाकघर बगली, तहसील धर्मशाला जिला काँगडा व अभय सपुत्र श्री साहिब सिहं  निवासी गाँव घाँग वायरो  डाकघर बगली, तहसील धर्मशाला जिला काँगडा के  कब्जा से 199 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है ।

2.      अभियोग संख्या 22/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में  प्रभारी पुलिस थाना उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) श्री प्रणव चौहान के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए मुकाम थाडीधार (नजदीक घटासनी) मौजूद थे तो दर्शन लाल  सपुत्र श्री जय करण निवासी गाँव व डाकघर जिया, तहसील पालमपुर, जिला काँगडा के  कब्जा से 285  ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में प्रभारी/स.उ.नि. महेन्द्र सिहं पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  बरेहली मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार  पर खूब राम सपुत्र श्री बेज लाल निवासी गांव  बन्दाली, डाकघर रकोल, तहसील निहरी, जिला मण्डी  के  कब्जा से 5250 मिली लीटर देशी शराब बरामद की ।  अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है ।

 

No comments:

Post a Comment