Wednesday, October 28, 2020

CRIME REPORT ON 28 OCT.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 28.10.2020

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 287/2020  दिनांक 27.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0(प्रो0) अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ गश्त पर मुकाम थनेहड़ा मुहल्ला में मौजूद था तो एक ढाबे की तलाशी को दौरान एक ढाबा मालिक के कब्जा से 12 बोतलें  देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल  मे लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1             अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 28.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में कार्य कर रहा था तो एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 398/2020 दिनांक 27.10.2020 अधीन धारा 147,323,504,506,325 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.2020 को  पांच/छह व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

3        अभियोग संख्या 380/2020 दिनांक 27.10.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.2020 को शिकायतकर्ता के गांव के ही एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 186/2002 दिनांक 27.10.2020 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.10.2020 को  एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल  में लाई जा रही है ।

 

 

 सड़क-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग 381/2020 दिनांक 28.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.2020 को जब शिकायतकर्ता एक अन्य व्यक्ति के साथ कार न0 ( एच0पी031-7049) में बैठकर गुटकर से नेरचौक की ओर जा रहा था तो भंगरोटू की ओर से एक कार तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी। जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभिय़ोग संख्या 175/2020 दिनांक 27.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपनी स्कूटी पर सवार होकर धनोटू की तरफ जा रहा था तो एक अन्य स्कूटी (एच0पी033ई0-4077) गांव महादेव की ओर से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

           आज जंजैहली  पुलिस  द्वारा एक उदघोषित अपराधी महिन्द्र प्रताप सुपुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी गुनाश डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) को गांव गुनाश से गिरफतार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 82/2013 दिनांक 19.07.2013 अधीन धारा  376,506 भा0द0स0 व अधीन धारा 4 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना गोहर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-गोहर द्वारा दिनांक 24.12.2014 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

 

 

                                                                                             

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment