Friday, October 23, 2020

CRIME REPORT ON 23 OCT.


 रास्ता रोककर मारपीट करके व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 181/20 दिनांक 22.10.2020 अधीन धारा 341,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को  एक व्यक्ति निवासी भरयारा डाकघर काहन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 22.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को  दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 173/2020 दिनांक 22/10/2020 अधीन धारा 341,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक को तीन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 184/2020 दिनांकत 22.10.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 22.10.2020 को  एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 चोरी का मामला

 अभियोग संख्या 390/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड मे मौजूद था तो एक व्यक्ति के काऊ सैड की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  74  बोरी सरकारी सीमेन्ट बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 22.10.2020 को जिला मण्डी के पी0ओ0 सैल द्वारा एक उदघोषित अपराधी  हुक्मे राम सुपुत्र श्री लाहलू राम निवासी टीहरी तहसील सदर जिला मण्डी  को कटौला (मण्डी) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 355/2007 अधीन धारा 41,42 वन्य अधिनियम व अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-2 मण्डी द्वारा दिनांक 07.10.2020 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर मण्डी द्वारा अभियोग संख्या 283/2020 दिनांक 22.10.2020 अधीन धारा 174(ए0) दर्ज करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                  

 

 

 

No comments:

Post a Comment