Tuesday, October 13, 2020

CRIME REPORT ON 13 OCT.

रास्ता रोककर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

 

1.    अभियोग संख्या 180/20 दिनाँक 12.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता भीम सिहं सपुत्र श्री मीठू राम निवासी गाँव खमराला डाकघर खनयोल बगडा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 11.10.2020  सयम करीब 7 बजे शाम जब यह गऊशाला की ओर जा रहा था तो डोला राम सपुत्र श्री दाखु राम व केशव राम सपुत्र गोपाल सिहं निवासी गाँव खमराला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 219/20 दिनाँक 12.10.2020 अधीन धारा 341,323,506,427 व 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता जोगिन्द्र सिंह सपुत्र  स्व. श्री  बाला राम निवासी गाँव छनछैर डाकघर गंगौती तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनाँक 11.10.2020  सयम करीब 8 बजे रात जब यह अपने कमरे में जा रहा था तो विजय कुमार, ज्योति प्रकाश सपुत्र श्री मस्त राम एवं गीता देवी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.        अभियोग संख्या 220/20 दिनांक 12.10.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सुकाबाग में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  बलबीर सिहं सपुत्र श्री दुनी चंद निवासी भगयाडा डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  दुकान में ग्राहकों को शराब बेचता है, दुकान को चैक करने पर 2 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.       अभियोग संख्या 221/20 दिनांक 12.10.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम थारा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  संजीव कुमार सपुत्र श्री आत्मा राम निवासी थारा (बगीयार) डाकघर तुल्हा तहसील लडभडोल जिला मण्डी  किरयाना दुकान में शराब बेचता है, दुकान को चैक करने पर 1125 मि.ली. अबैध शराब की बरामद की गई। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

3.       अभियोग संख्या 361/20 दिनांक 13.10.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बग्गी में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  तुलसी राम सपुत्र  श्री नानकू राम गांव व डाकघर बग्गी अपने घर में शराब बेचता है, सूचना के आधार पर 2000 मि.ली. अबैध शराब की बरामद की गई। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

सेवादार का निलंबन

अभियोग संख्या 147/20 दिनाँक 12.09.2020 अधीन धारा 342,354,323 भा.दं. सं. व धारा 8 पोक्सो अधिनियम थाना गोहर के अन्तर्गत गिरफ्तार सेवादार जय राम सपुत्र स्व. श्री फागणू राम निवासी गाँव चमकवाली, डाकघर व तहसील बल्ह जिला मण्डी को उप निदेशक उच्च शिक्षा मंडी, जिला मंडी (हि.प्र.) द्वारा दिनाँक 14.09.2020 से निलम्बित कर दिया गया है एवं उपरोक्त कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अम्ल में लाई जा रही है ।

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

अभियोग संख्या 260/16 अधीन धारा 420 भा.दं.सं. दिनाँक 13.10..2016 थाना सदर में वांछित उदघोषित अपराधी प्रेम चन्द सपुत्र श्री चुनी लाल निवासी सनयारड डाकघर तलयाड जिला मण्डी को मण्डी शहर से 12.10.2020 को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त व्यक्ति को माननीय अदालत कोर्ट नं. 3 द्वारा दिनाँक 12.09.2017 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । माननीय अदालत द्वारा उपरोक्त अपराधी को 26.10.2020 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । 

No comments:

Post a Comment