Monday, October 12, 2020

CRIME REPORT ON 12 OCT.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 11.10.2020  अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो  अजय कुमार उर्फ अजू सुपुत्र श्री धनी राम निवासी वही  डाकघर भांबला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 1.19 ग्राम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके तथा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1           अभियोग संख्या 150/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  नवलाय में मौजूद था तो ईश्वर दास सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी नवलाय डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  12 बोतलें अंग्रेजी शराब ,12  बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें वीयर की बरामद कीं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 218/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा39 हि0प्र0 पुलिस थाना जोगिन्द्ररनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस थाना घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम मोहनघाट्टी में मौजूद था तो अरुण पाल सुपुत्र श्री रणवीर सिंह निवासी आहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 354/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम लेदा में मौजूद था तो नानकी देवी निवासी सिकन्दरा डाकघऱ लेदा जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4          अभियोग संख्या 273/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाकं 11.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मझवाड़ में मौजूद था तो नरेश कुमार  सुपुत्र  स्व0 श्री तारा चन्द, निवासी गांव कुठेहड़ डाकघऱ मझवाड़ तहसील सदर जिला  मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 166/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 498(ए0), 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति खीरामणी पत्नी  श्री ओम प्रकाश निवासी खतवाडी डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता की शादी  पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ  हुई परन्तु शादी के कुछ समय के वाद ही शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को मारपीट करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया  व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या  149/2020 दिनांक 11.10.2020 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  पधर जिला में  शिकायतकर्ता श्री सवर्ण सिंह सुपुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी रोपा तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  10.10.2020 को  तेज सिंह व रुप सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

शिकायत का निपटारा (Refund Amount Rs 73,449/-)  

  दिनांक 08.10.2020 को एक शिकायतकर्ता श्री रितेश शरर्मा सुपुत्र श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा मकान न0 102/2 पुरानी मण्डी निवासी मण्डी (हि0प्र0 जो कि बर्तमान समय में  कम्पयूटर साईंस टीचर है  आया और बताया कि शिकायतकर्ता की क्रेडिट कार्ड जिसकी लिमिट  रुपये 75000/- है जिसमें से 73,449 रुपये किसी फ्राडस्टर ने खाते से उडा दिये थे जो कि जिला मण्डी साईवर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुये  उसके क्रैडिट कार्ड से जो पैसे गये थे की छानबीन करके पाया कि उसके खाते के पैसों से फल्पिकार्ट  के माध्यम से सामान मगवाया गया था जिस पर साईवर सैल मण्डी में फलिपकार्ट से पत्राचार करके व जिस क्रैडिट कार्ड से पैसे गायव हुये थे उससे जो सामान मगवाया गया था, को रदद करवाकर के शिकायतकर्ता के पैसों को रिफण्ड करवाया जो दिनांक 11.10.2020 को शिकायतकर्ता के खाते में पैसे मु0 73,449/-  वापिस  लाये गये ।

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 11.10.2020 को मण्डी पुलिस के पी0ओ0 सैल द्वारा उद्वघोषित अपराधी ब्रीह्स्तू  राम सुपुत्र श्री पुना राम निवासी बुराहणी डाकघर दशेहड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) को उसके गांव बुराहणी से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 99/2004 अधीन धारा 435,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0 सी0-2 मण्डी द्वारा  दिनांक 30.09.2020 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था । 

No comments:

Post a Comment