Tuesday, October 6, 2020

CRIME REPORT ON 06 OCT.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला  

अभियोग संख्या 349/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 21, 25,29  मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  गागल- भडिय़ाल रोड़ पर मौजूद था तो कार न0 ( एच0पी0 01एम0-9930) की तलाशी करने पर  हितेश कुमार  सुपुत्र श्री मुन्सी राम निवासी बनैड़ डाकघर रन्धाडा, अतुल वर्मा सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी मेवरात डाकघर सरकीधार तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0), कर्ण सुपुत्र श्री वोधराज निवासी गस्वाहण डाकघर रिवालसर  तहसील बल्ह जिला मण्डी व  पंकज सुपुत्र श्री राजू राम निवासी तल्याहड़  के कब्जा  176 ग्राम  हैरोइन बरामद की ।  उपरोक्त चारों  को  गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया तथा अदालत द्वारा  तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर  भेजा गया है तथा उपरोक्त गाडी को भी पुलिस द्वारा कब्जा पुलिस में लिया गया । आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला के प्रति कूरता का मामला

अभियोग संख्या 41/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 498(ए0), 506, 34 भा0द0स0 व अधीन धारा 67 आई0टी एक्टमहिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गीतांजली पत्नी श्री अभिषेक मंगला निवासी 327, आई0टी0आई0 कलौनी वार्ड न09 सोहणा जिला गुडगांव हरियाणा हाल  पुत्री श्री दीवान चन्द हाउस न0 235/1लोअर खलियार जवाहर नगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी दिनांक 14.02.2020 को अभिषेक मंगला निवासी सोहणा जिला गुड़गांव हरियाणा के साथ क्रिशचियन रीतिरिवाज  के मुताबिक हुई थी । परन्तु शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ससुर ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौड पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । मामले में अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

 1            अभियोग संख्या 108/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 451,323,506, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ताबेराम सुपुत्र श्री मोती राम निवासी छवांग डाकघर छतरी जिला थुनाग (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जय़ कुमार सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी केटी डाकघर छतरी तहसील थुनांग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता की दुकान में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 168/2020 दिनांक 05.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विघा सागर सुपुत्र श्री  अच्छर सिंह निवासी सन्दोहा डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2020 को रामलाल व सरोज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोगं पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment