Wednesday, October 21, 2020

CRIME REPORT ON 21 OCT

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक  21.10.2020

एन0डी0पी0एस0 अधिनिमय  के मामले

1              अभियोग संख्या 196/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम झलोगी में मौजूद था तो बस न0(एच0पी0-65-4633) की तलाशी करने पर सुमित राणा सुपुत्र श्री गौरी दत्त निवासी सलांग डाकघर टिक्करू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 263 ग्रांम चरस बरामद बरामद की।  अभिओग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 282/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 18,29 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम खलियार में मौजूद था तो कार न0( एच0आर0-01ए0ए0-6364) की तलाशी करने पर महिला किरना देवी पत्नी श्री केशव राम गांव सायरी जिला मण्डी (हि0प्र0) व  गोकल सुपुत्र श्री प्रेम सिंह गांव बोडन धार डाकघऱ कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 108 ग्रांम अफीम बरामद की गई अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला    

अभियोग संख्या 387/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड में मौजूद था तो नर्वदा देवी पत्नी श्री धर्मदास निवासी तरोट डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 280/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हंस राज पुत्र श्री नैत्र सिंह गांव व डाकघऱ सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि0 प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को विनोद कुमार पुत्र  श्री दिवान चन्द निवासी  सदयाणा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2             अभियोग संख्या 113/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 323,201,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला  में शिकायतकर्ता श्री दुर्गासिंह सुपुत्र श्री नरपत राम निवासी लोटा सेरी डाकघऱ छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को अजय कुमार, विजय़ सिंह व रंणजीत सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी

सड़क दुर्घटना के मामले

1             अभियोग संख्या 172/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तीरथ राज सुपुत्र श्री झाबे राम निवासी सालग डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को समय करीब 6 बजे सुबह जब शिकायतकर्ता शिल्लाधार के पास मौजूद था तो पाया कि उपरोक्त स्थान के पास एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हुई है तथा शिकायतकर्ता द्वारा गाडी का निरीक्षण करने पर पाया कि  एक व्यक्ति घायल अवस्था तथा एक व्यक्ति मृत अवस्था में गाडी में पडा है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 2       अभियोग संख्या 229/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमल ठाकुर सुपुत्र श्री सुरेश ठाकुर निवासी चौतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर मखेड़ की ओर जा रहा था तो एक स्कूटी सवार (एच0पी0-37जी0-1964) जो कि शिकायतकर्ता के आगे चल रहा था , एक ट्रक से पास लेते समय अन्य स्कूटी न0( एच0पी029ए0-8349) के साथ टकरा गया यह हादसा स्कूटी न0(एच0पी0-37जी0-1964)की राईडर की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  पुलिस शहीदी दिवस-2020

           आज दिनांक 21.10.2020 को पुलिस लाईन मण्डी में  पुलिस अधीक्षक मण्डी व अन्य पुलिस अधिकारियो  व कर्मचारियों द्वारा  शहीदी दिवस पर शहीद हुये कर्मचारियों को श्रद्घांजली अर्पित की गई । पुलिस लाईन मण्डी में  पुलिस की टुकडी द्वारा गार्ड आफ आँनर दिया गया तथा श्रद्वा सुमन भेंट करके  उनके अमर बलिदान को याद किया गया ।   

No comments:

Post a Comment