Wednesday, October 7, 2020

CRIME REPORT ON 07 OCT.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 148/2020 दिनांक 6.10.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोहाँणा में मौजूद था तो  हीरा लाल सुपुत्र श्री सूरत राम निवासी भुम्चयाण डाकघर ठल्टूकोट तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 429 ग्रांम अफीम बरामद की । उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 06.10.2020 को  मण्डी पुलिस की पी0ओ0 टीम ने  उद्घघोषित अपराधी रामेश कुमार सुपुत्र श्री कालू राम निवासी पाखरी डाकघऱ टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी को मानपुरा (नालागढ) से गिऱफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 11/2006 दिनांक 03.01.2006 अधीन धारा 451,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा दिनांक 27.10.2009 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1          अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 06.10.2020 अधीन धारा 341 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चेतराम सुपुत्र श्री झाबेराम निवासी कुटला डाकघर बासी तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को मीना कुमारी पत्नी श्री उत्तम चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गालीगलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2         अभियोग संख्या 372/20 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी छुबाणी डाकघऱ बायला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को पवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 350/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोविन्द राम सुपुत्र श्री अन्नत राम निवासी शियांह डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  दिनांक 06.10.2020 पवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाहील अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 4         अभियोग संख्या 351/2020 दिनांक 07.10.2020 अधीन धारा 341,323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गंगा सिंह  सुपुत्र श्री बालक राम निवासी सियांह डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को गोविन्द राम व विजया कुमारी ने शिकायतकर्ता  व उसके परिवार का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की   अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सडक दुर्घटना का मामला

                 अभियोग संख्या 216/2020  दिनांक 06.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र स्व श्री रुप चन्द राणा निवासी चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2020 को जब शिकायतकर्ता ढाबे पर मौजूद था तो  नवदीप सुपुत्र श्री सुनील कुमार निवासी नरोहली डाकघर गंगोती तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) सड़क को पार कर रहा था उसी समय एक कार न0( एच0पी033एफ0-0166) जोगिन्द्रनगर की तरफ से जिसे ड्राईवर अंशुल सुपुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी नरोहली डाकघऱ गंगोती तहसील लडभडोल जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आय़ा और उपरोक्त नवदीप को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

  

 

                                                                                                                           

No comments:

Post a Comment