Tuesday, February 8, 2022

Crime Report on 8 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/22 दिनाँक 7.02.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट पंजीकृत हुआ  है ।  जिसके अन्तर्गत  विवेक शर्मा सपुत्र श्री अनिल कुमार  निवासी गांव बदरेशा, डाकघर बरांग, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी  के कब्जा से 47 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

भाग जाने/भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 17/22 दिनाँक 7.02.2022 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में एक महिला की शिकायत  पर पंजीकृत थाना  हुआ कि शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी दिनाँक 07.02.2022 को सरकाघाट बाजार गई थी परन्तु घर वापिस न लौटी है  एवं उसे शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति उसकी बेटी को भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment