Tuesday, February 22, 2022

Crime Report on 22 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 15 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राहुल सपुत्र श्री गोबिन्द  राम निवासी गाँव गोकलूरी नौहली डाकघर नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि.प्र.)  के कब्जा से 8.526 किलो ग्राम अफीम डोडे बरामद किये हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 39/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि. रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर पवन कुमार सपुत्र श्री धुंगल निवासी गाँव ढलवाणी , डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी  की दुकान मुकाम नलोह से 03 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

      गाली-गलौच एवं मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 29/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 341323,504  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी गाँव बरोटी, तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2022 समय करीब 5.30 बजे शाम इसके पडोसी राम नंद ने इसकी माता जी, दादी जी व इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 29/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 451,323,504,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता  मलकियत सिंह निवासी गाँव डेलू, तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2022 समय करीब 6 बजे शाम अंकु व गोपाल चन्द ने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment