Wednesday, February 23, 2022

Crime Report on 23 feb

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 40/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. नारायण  सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत हंसा देवी पत्नी श्री  चेत राम निवासी गाँव डियोड , डाकघर शिवाबदार तहसील सदर, जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ.नि.  तनुज़ा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुर दास  सपुत्र श्री लीलाधर निवासी गाँव लेदा,  डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

      रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं मारपीट करने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 26/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता केशर सिंह निवासी गाँव आम्बी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2022 समय करीब 10.30 बजे प्रात: इसके पडोसी कृष्ण चन्द व रिन्टू  ने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 27/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 341,323,504  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द निवासी गाँव आम्बी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2022 समय करीब 11 बजे प्रात: इसके पडोसी केशर सिहं  ने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment