Friday, February 11, 2022

Crime Report on 11 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 10-02-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी मुकेश पाठक के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौंक में बस न. एच.आर.68(बी)-9605 की तलाशी लेने पर सोनु नसीब सपुत्र श्री जोन्स नसीब निवासी गांव व डाकघऱ बगली तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के कब्जा से 204 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.      अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 10-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी सचन कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम द्रंग मोटरसाईकिल न. एच.पी.24(सी)-2782 पर सवार गगन चन्द निवासी गांव बंदला तहसील व जिला बिलासपुर व पकंज कुमार निवासी गांव बंदला तहसील व जिला बिलासपुर के कब्जा से 104 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

  अभियोग संख्या 56/22 दिनांक10.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत यादविन्द्र सिंह पुत्र गुरदेव राम निवासी गांव व डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 5250 मिली लिटर अबैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment