Friday, February 18, 2022

Crime Report on 18 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी भानुप्रताप के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौक पर थे तो मोटरसाईकिल न.   सी.एच.04(के)-5612 पर सवार रितेश ठाकुर सपुत्र श्री मास्तन सिंह निवासी गांव व डाकघर सिद्धवाड़ी, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा व अकुंश कौंडल सपुत्र श्री रमेश चंद निवासी गांव व डाकघर योल वार्ड न. 08 तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के कब्जा से 114 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1. अभियोग संख्या 62/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. रजत राणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम ढावण की ओर गश्त पर थे तो निक्का राम सपुत्र श्री जानकु राम निवासी गांव भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4,000 मि.ली.अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.  अभियोग संख्या 63/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम नलसर चौक की ओर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर तेज राम सपुत्र श्री गुड्डू राम निवासी गांव ख्युरी डाकघर राजगड़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 2,000 मि.ली.अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3. अभियोग संख्या 64/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम बग्गी की ओर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर लेख राम सपुत्र श्री जुल्फी राम निवासी गांव भ्यारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 02 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेमी देवी पत्नी श्री दलीप कुमार निवासी गांव रोपड़ी डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हेम प्रकाश व कुब्जा देवी निवासी गांव रोपड़ी डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                  

 

No comments:

Post a Comment