Wednesday, February 2, 2022

Crime Report as on 02 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 25/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स.उ.नि. आल्मगीर अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत नरेश कुमार सपुत्र श्री हरी राम निवासी हनुमान कौलोनी डाकघर व तहसील हांसी जिला हिसार, हरियाणा व पुजा देवी पत्नी श्री नरेश कुमार निवासी हनुमान कौलोनी डाकघर व तहसील हांसी जिला हिसार, हरियाणा के कब्जा से  09  ग्राम हैरोइन बरामद किया  ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 20/22 दिनांक 01-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी मुकेश पाठक के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-02-2022 जब यह नाकाबंन्दी हेतू मुकाम भ्यूली चौक में मौजूद था तो कार न. एच.पी.01(के)-7355 की तलाशी लेने पर देवारुन बनर्जी सपुत्र स्व. श्री देवारंजन बनर्जी निवासी गांव व तहसील भालीगंज, कोलकता-92 नजद भालीगंज मैट्रो स्टेशन जिला 24 परगना पश्चिमी बंगाल व देवमात्या भटाचार्य सपुत्र स्व. श्री मानस भटाचार्य निवासी नॉर्थ-24 परगना नजद दखीनेश्वर कोलकता पश्चिमी बंगाल  के कब्जा से  2 किलो 254 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/22 दिनांक 01-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्यारे लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-02-2022 को जब  यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो मुकाम समैला बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर जोगिन्द्र सिंह सपुत्र श्री वंसी राम गांव ककडूही डाकघर वच्छवाण तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की दुकान से 500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment