Friday, February 25, 2022

Crime Report on 25 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 24-02-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  मुकाम फरैन में योग राज सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव सुहल तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 97 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.अभियोग संख्या 37/22 दिनांक 25-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में विक्रांत सिंह सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव झीड़ी डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2022 को फारुख अली खान जो जिला बिहार का रहने वाला है को मुकाम झीड़ी में नामालूम टैक्सी कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.अभियोग संख्या 36/22 दिनांक 24-02-2022 अधीन धारा 279,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. हरी सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2022 को मुकाम पनारसा में कार न. एच.पी.34(सी)-7614 को ट्रक (कैंटर) न. एच.पी.66-7122 ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।                                                   

ओपन हाफ मैराथन :-

 अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2022 के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक सेरी मंच से दिनांक 06.03.2022 को प्रात9:30 बजे  ओपन-हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 06.03.2022 को सुबह 7 बजे से शुरु किया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा, चिकित्सा परीक्षण भी सुबह सेरी मंच पर ही किया जायेगा । यह प्रतियोगिकता  " यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू  निषेध "  विषय पर आयोजित करवाई जा रही है ।

 प्रतियोगिता के दौरान दिये जाने वाले इनामों का विवरण इस प्रकार से है :-

क्र0 सं

कार्यक्रम

ईनामी राशि

1

 हाफ मैराथन पुरुष (वर्ग) 21 कि0मी0

1st = Rs. 15,000/-

2nd = Rs. 11,000/-

3rd=  Rs.7,000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

2.

हाफ मैराथन महिला (वर्ग) 11 कि0मी0

1st = Rs.15,000/-

2nd= Rs. 11,000/-

3rd = Rs.7000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

3.

 

 

 

फन दौड़ 3 कि0मी0 (आयु बर्ग)

1           आयु बर्ग 10-16 बर्ष

1st =  Rs.2100/-

2nd= Rs. 1,100/-

3rd=  Rs.700/-

6 Consolation prizes Rs. 200/- each

        2. आयु बर्ग 16-35 बर्ष

1st= Rs. 2,100/-

2nd= Rs.1,100/-

3rd=  Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

        3. आयु बर्ग 35-60 बर्ष

 1st= Rs.2,100/-

 2nd = Rs.1,100/-

3rd  = Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each 

     4.  आयु बर्ग 60 बर्ष से ऊपर

1st= Rs.2,100/-

2nd = Rs. 1,100/-

3rd = Rs. 700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

नोट:- प्रतिभागियों का जन्म प्रमाण-पत्र /दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य  होगा तथा यह प्रतियोगिता केवल हिमाचल के स्थायी निवासियों के लिये ही आयोजित की जाएगी।

 


Thursday, February 24, 2022

Crime Report on 24 Feb

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 41/22 दिनाँक 23.02.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी. एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत विवेक कुमार सपुत्र  श्री  सुनील कुमार,  निवासी गाँव  EWS बाडा  मकान नं. 2/845, डाकघर बाडा कानपुर , उत्तरप्रदेश के कब्जा से 90 ग्राम चरस  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

            रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने का मामला

 

अभियोग संख्या 71/22 दिनाँक 23.02.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्दर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता तेनजीन निवासी गाँव व डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनाँक 22.02.2022 समय करीब 10 बजे रात यह अपने दोस्त के साथ ठाकुर चिकन कार्नर गया हुआ था परन्तु वापिस घर आते समय औंकार सिहं व उसके तीन साथियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

Wednesday, February 23, 2022

Crime Report on 23 feb

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 40/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. नारायण  सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत हंसा देवी पत्नी श्री  चेत राम निवासी गाँव डियोड , डाकघर शिवाबदार तहसील सदर, जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ.नि.  तनुज़ा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुर दास  सपुत्र श्री लीलाधर निवासी गाँव लेदा,  डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

      रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं मारपीट करने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 26/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता केशर सिंह निवासी गाँव आम्बी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2022 समय करीब 10.30 बजे प्रात: इसके पडोसी कृष्ण चन्द व रिन्टू  ने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 27/22 दिनाँक 22.02.2022 अधीन धारा 341,323,504  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द निवासी गाँव आम्बी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2022 समय करीब 11 बजे प्रात: इसके पडोसी केशर सिहं  ने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tuesday, February 22, 2022

Crime Report on 22 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 15 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राहुल सपुत्र श्री गोबिन्द  राम निवासी गाँव गोकलूरी नौहली डाकघर नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि.प्र.)  के कब्जा से 8.526 किलो ग्राम अफीम डोडे बरामद किये हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 39/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि. रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर पवन कुमार सपुत्र श्री धुंगल निवासी गाँव ढलवाणी , डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी  की दुकान मुकाम नलोह से 03 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

      गाली-गलौच एवं मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 29/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 341323,504  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी गाँव बरोटी, तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2022 समय करीब 5.30 बजे शाम इसके पडोसी राम नंद ने इसकी माता जी, दादी जी व इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 29/22 दिनाँक 21.02.2022 अधीन धारा 451,323,504,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता  मलकियत सिंह निवासी गाँव डेलू, तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2022 समय करीब 6 बजे शाम अंकु व गोपाल चन्द ने इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Monday, February 21, 2022

Crimer Report on 21 feb

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 20/22 दिनांक 20-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुल जिला मण्डी में स.उ.नि. नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डरवाड मौजद था तो गुप्त सूचना के आधार पर राजकुमार सपुत्र श्री शिवराम गाँव व डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 06 बोतलें देशी शराब व 3 बोतलें वीयर  बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

मारपीट करने  के  मामले

1.      अभियोग संख्या 27/22 दिनाँक 20.02.2022 अधीन धारा 451,323,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हिमा देवी निवासी गाँव खनोखर, तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.02.2022 समय करीब 10  बजे प्रात: जब यह अपने आँगन में अपने पति के साथ नलके से पानी भर रही थी तो उसी समय सन्त राम ने उनके आँगन में प्रवेश किया एवं पानी के नलके को बन्द कर दिया तथा शिकायतकर्ता के पति के साथ मारपीट करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 28/22 दिनाँक 20.02.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  रिता निवासी गाँव खनोखर, तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.02.2022 समय करीब 10.30 बजे प्रात: जब नलके में पानी नहीं आ रहा था तो  इसका पति मनोहर लाल के आँगन में लगे पानी में पानी देखने के लिए गया,  परन्तु मनोहर लाल ने इसके पति के साथ बहस के साथ मारपीट करना शुरु कर दी जब शिकायतकर्ता अपने पति को बचाने के लिए गई तो बंसी लाल ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Friday, February 18, 2022

Crime Report on 18 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी भानुप्रताप के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौक पर थे तो मोटरसाईकिल न.   सी.एच.04(के)-5612 पर सवार रितेश ठाकुर सपुत्र श्री मास्तन सिंह निवासी गांव व डाकघर सिद्धवाड़ी, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा व अकुंश कौंडल सपुत्र श्री रमेश चंद निवासी गांव व डाकघर योल वार्ड न. 08 तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के कब्जा से 114 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1. अभियोग संख्या 62/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. रजत राणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम ढावण की ओर गश्त पर थे तो निक्का राम सपुत्र श्री जानकु राम निवासी गांव भौर डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4,000 मि.ली.अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.  अभियोग संख्या 63/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम नलसर चौक की ओर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर तेज राम सपुत्र श्री गुड्डू राम निवासी गांव ख्युरी डाकघर राजगड़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 2,000 मि.ली.अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3. अभियोग संख्या 64/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम बग्गी की ओर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर लेख राम सपुत्र श्री जुल्फी राम निवासी गांव भ्यारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 02 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 17-02-2022 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेमी देवी पत्नी श्री दलीप कुमार निवासी गांव रोपड़ी डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हेम प्रकाश व कुब्जा देवी निवासी गांव रोपड़ी डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                  

 

Thursday, February 17, 2022

Crime Report on 17 Feb

 आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 34/22 दिनांक 16-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ. नि. सुकेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्युली चौक उपस्थित था तो गुप्त सूचना के आधार पर बलविन्दर सपुत्र श्री जोगिन्द्र निवासी गांव भ्युली तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 2,000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 61/22 दिनांक 16-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नागेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाल्ट में उपस्थित था  तो गुप्त सूचना के आधार पर दिनेश कुमार सपुत्र श्री सिहणु राम गांव व डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2,000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 16-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टकोली में उपस्थित था तो गुप्त सूचना के आधार पर कृष्ण चन्द सपुत्र श्री जसा राम निवासी गांव चेला डाकघर खलानू तहसील कोटली  जिला मण्डी के कब्जा से 600 मि.ली. देसी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday, February 15, 2022

Crime Report on 15-02-2022

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 31/22 दिनांक 14-02-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी भानुप्रताप के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौक में बस न. एच.पी.68(बी)-6262 की तलाशी ली गई तो मेघ सेन सपुत्र श्री जीतो राम निवासी गांव टखनार डाकघर भाली तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जा से 750 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 14-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-02-2022 में मिलाप चन्द सपुत्र स्व. श्री भगत सिंह निवासी गांव सतैन डाकघर ऐहजू तहसील जोगिन्द्रनगर  को मुकाम सतैन में कार न. एच.पी.53(ए)-3533 ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया व कार चालक सुदेश कुमार उर्फ कूकी सपुत्र श्री काहन चन्द निवासी गांव व डाकघर गुनेहड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

Monday, February 14, 2022

Crime Report on 14-02-2022

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/22 दिनांक 13-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. सुकेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम गांव भ्यूली में विकास कुमार सपुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी गांव भ्यूली तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 2000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आपराधिक अतिचार, मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 23/22 दिनांक 13-02-2022 अधीन धारा 447,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वेद प्रकाश निवासी गांव ददौल तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-02-2022 को जब शिकायतकर्ता घर में काम कर रहा था तो नामालूम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता साथ आपराधिक अतिचार, मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Friday, February 11, 2022

Crime Report on 11 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 10-02-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी मुकेश पाठक के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौंक में बस न. एच.आर.68(बी)-9605 की तलाशी लेने पर सोनु नसीब सपुत्र श्री जोन्स नसीब निवासी गांव व डाकघऱ बगली तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के कब्जा से 204 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.      अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 10-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी सचन कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम द्रंग मोटरसाईकिल न. एच.पी.24(सी)-2782 पर सवार गगन चन्द निवासी गांव बंदला तहसील व जिला बिलासपुर व पकंज कुमार निवासी गांव बंदला तहसील व जिला बिलासपुर के कब्जा से 104 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

  अभियोग संख्या 56/22 दिनांक10.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत यादविन्द्र सिंह पुत्र गुरदेव राम निवासी गांव व डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 5250 मिली लिटर अबैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Thursday, February 10, 2022

Crime Report on 10 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 14/22  दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. संजीव सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी मुकाम सनोट नाला में थे तो मोटरसाईकिल न. एच.पी.40(डी)-6411 पर सवार अकुंश कुमार सपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव विरटा तहसील व जिला कांगड़ा व अगम सपुत्र श्री जितेंन्द्र कुमार निवासी गांव विरटा तहसील व जिला कांगड़ा के कब्जा से 517 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 14/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. हेत राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम ममेल में उदय कुमार सपुत्र श्री हेत राम निवासी गांव ममेल डाकघर करसोग जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम अप्पर घ्राण में डोलमा देवी पत्नी श्री चन्द्रमणी निवासी गांव व डाकघर घ्राण तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से  05 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.       अभियोग संख्या 26/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी संजीव कुमार पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को  मुकाम खलियार पटवार खाना के पास कार न. एच.पी.33(ई)-8496 व कार न. एच.पी.33(ई)-9673 की आपस में टक्कर हो गई जिससे चार व्यक्ति जख्मी हो गये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 13/22 दिनांक 09-02-2022 अधीन धारा 279,304() भा.द.स. व धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे लेखराम सपुत्र स्व. श्री धुपू राम निवासी गांव कोठी डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-02-2022 को  मुकाम कोठी में बस न.एच.पी.68(बी)-0158 ने शिकायतकर्ता की मां को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई   । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, February 9, 2022

Crime Report on 9 Feb

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 54/22 दिनांक 08-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रत्ती में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर गुरदेव सिंह सपुत्र श्री पदम सिंह निवासी गांव व डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही   है ।

Tuesday, February 8, 2022

Crime Report on 8 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/22 दिनाँक 7.02.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट पंजीकृत हुआ  है ।  जिसके अन्तर्गत  विवेक शर्मा सपुत्र श्री अनिल कुमार  निवासी गांव बदरेशा, डाकघर बरांग, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी  के कब्जा से 47 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

भाग जाने/भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 17/22 दिनाँक 7.02.2022 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में एक महिला की शिकायत  पर पंजीकृत थाना  हुआ कि शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी दिनाँक 07.02.2022 को सरकाघाट बाजार गई थी परन्तु घर वापिस न लौटी है  एवं उसे शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति उसकी बेटी को भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Monday, February 7, 2022

Crime Report on 7 Feb

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 12/22 दिनाँक 6.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में स.उ.नि. अजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत  प्रदीप कुमार सपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव कहणु, डाकघर सेगली, तहसील कटौला, जिला मण्डी  के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Saturday, February 5, 2022

Crime Report on 5 Feb

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 50/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. तनुजा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर राज कुमार सपुत्र श्री गुरध्यान निवासी गांव गौड, डाकघर रंधाडा तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 51/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. बलदेव राज अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर भागो देवी पत्नी श्री रमेश कुमार निवासी गांव डडौर, डाकघर  ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.     अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर निर्मला देवी पत्नी श्री तुलशी राम निवासी गांव डडौर, डाकघर  ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.     अभियोग संख्या 24/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर देश राज सपुत्र श्री जुद्यागीर निवासी गांव जलवाहन, डाकघर जलपेहढ, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Thursday, February 3, 2022

Crime Report as on 03-02-2022

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1. अभियोग संख्या 12/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बृज लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चौहीं में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष चन्द सपुत्र श्री प्रभदयाल निवासी गांव चौहीं डाकघर वल्हडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की दुकान से 3180 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2. अभियोग संख्या 22/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी  बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चक्का बसाही में थे तो गुप्त सूचना के आधारा पर विजय कुमार  सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव बसाही  डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 10/22 दिनांक 03-02-2022 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में श्याम लाल सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव पंजयालु डाकघर व तहसील नीहरी जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-02-2022 को मुकाम ओडीधार नजद शिव मंदिर गलोह में कार न. एच.पी.31(सी)-9559 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 1. बुद्धी सिंह सपुत्र श्री रोशन लाल 2. हेम राज सपुत्र श्री मोहन लाल 3. कुशल सिंह उर्फ हेप्पी सपुत्र श्री गोविन्द  निवासी गांव पनयाली डाकघर व तहसील नीहरी जिला मण्डी 4. यादव कुमार सपुत्र श्री दिलु राम निवासी गांव घेरा डाकघर व तहसील नीहरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 22/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार विशेष अन्वेषण इकाई के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त में थे तो मुकाम इन्डस्ट्रियल एरिया सौलीखड्ड नदज भगवती मोटर्स के पास रुबल सिंह सपुत्र श्री सर्वजीत सिंह निवासी मकान न. 15/3 ,पैलेस कलौन मण्डी जिला मण्डी की तलाशी लेने पर 6.3 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Wednesday, February 2, 2022

Crime Report as on 02 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 25/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स.उ.नि. आल्मगीर अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत नरेश कुमार सपुत्र श्री हरी राम निवासी हनुमान कौलोनी डाकघर व तहसील हांसी जिला हिसार, हरियाणा व पुजा देवी पत्नी श्री नरेश कुमार निवासी हनुमान कौलोनी डाकघर व तहसील हांसी जिला हिसार, हरियाणा के कब्जा से  09  ग्राम हैरोइन बरामद किया  ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 20/22 दिनांक 01-02-2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी मुकेश पाठक के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-02-2022 जब यह नाकाबंन्दी हेतू मुकाम भ्यूली चौक में मौजूद था तो कार न. एच.पी.01(के)-7355 की तलाशी लेने पर देवारुन बनर्जी सपुत्र स्व. श्री देवारंजन बनर्जी निवासी गांव व तहसील भालीगंज, कोलकता-92 नजद भालीगंज मैट्रो स्टेशन जिला 24 परगना पश्चिमी बंगाल व देवमात्या भटाचार्य सपुत्र स्व. श्री मानस भटाचार्य निवासी नॉर्थ-24 परगना नजद दखीनेश्वर कोलकता पश्चिमी बंगाल  के कब्जा से  2 किलो 254 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/22 दिनांक 01-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्यारे लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-02-2022 को जब  यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो मुकाम समैला बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर जोगिन्द्र सिंह सपुत्र श्री वंसी राम गांव ककडूही डाकघर वच्छवाण तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की दुकान से 500 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।