एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 31/2020 दिनाक 23.01.2020 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना सुन्दनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-01ए0एन0-9152) की तलाशी करने पर अनमोल चुग सुपुत्र श्री नरेश चुग निवासी 28-डी0 दुर्गानगर अम्बाला कैन्ट (हरियाणा) उम्र 20 साल, करण माथुर सुपुत्र श्री मुकुल नारायण निवासी बी0-207 गुज्जरवाला टाऊन पार्ट-1 दिल्ली उम्र 23 साल व भवेश राठी सुपुत्र श्री जुगल किशोर राठी निवासी ए0-92 फ्लैट न0 101 सुभाष मार्ग सी0 स्कीम कोलर कैशल, जय़पुर ( राजस्थान) उम्र 21 साल के कब्जा से 95 ग्रांम चरस बरामद की। मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 16/2020 अधीन धारा 23.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कमांद में मौजूद था तो देवी सिंह सुपुत्र श्री दिले राम निवासी खिलाधार डाकघऱ पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 16/2020 दिनांक 23.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चौतड़ा में मौजूद था तो कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री विचित्र सिंह निवासी चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।
3 अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 23.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 नोखराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर के पास मौजूद था तो ओम प्रकाश पुत्र श्री वृज लाल गांव करडवाण डाकघर कनैड तैहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी उम्र (हि0प्र0) के कब्जा से 5500 लीटर अवैध बरामद की । उ0नि0 नोखराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment