आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 16/2020 अधीन धारा 13.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गुड्डीधार में मौजूद था तो निक्का राम सुपुत्र श्री शरण निवासी गुड्डीधार डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने उसके कब्जा से 7500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 09/20 दिनांक 14.01.2020 अधीन धारा 498(ए0),506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा देवी पत्नी श्री हेम प्रकाश निवासी काण्डी डाकघऱ वलिंण्डि तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकयत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2016 में हेम प्रकाश के साथ हुई परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व ससुर नरेश व सास टिबली देवी ने शिकायतकर्ता के साथ दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। तथा दिनांक 15.11.19 को शिकायतकर्ता के ससुर ने शिकायतकर्ता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment