Thursday, January 16, 2020

CRIME REPORT ON 16 JAN.

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 08/2020 दिनांक 15.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरवंस सिंह सुपुत्र स्व0 श्री ठाकुर सिंह निवासी सोजा डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.01.2020 को  अनिल सेन उर्फ धानू  निवासी गराहण डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मनोज कुमार  न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

लोक-मार्ग में वाधा पंहुचाने का मामला

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 15.01.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  आ0 मित्तर देव न0 457  पुलिस थाना औट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.01.2020 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नगवाईं में मौजूद था  पाया कि रोशन लाल सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही ईंटें फैला रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उतपन्न हो रही थी । आ0 मित्तर देव मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।  

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

आज दिनांक 16.01.2020 को मण्डी पुलिस की पी0ओ0 टीम द्वारा एक उद्वघोषित अपराधी युद्व चन्द सुपुत्र श्री भगत राम निवासी साडला डाकघऱ कटिण्डी तहसील सदर जिला मण्डी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि एन0आई0 एकट पुलिस थाना पधर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत  सी0जे0एम0 मण्डी  द्वारा दिनांक 17.11.2018 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

No comments:

Post a Comment