Friday, January 31, 2020

CRIME REPORT ON 31 JAN.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

       अभियोग संख्या 37/2020 दिनांक 30.01.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बस स्टैंण्ड में मौजूद था तो लक्ष्मी ढाबा/ गैस्ट हाउस की की तलाशी करने पर राहुल ठाकुर सुपुत्र श्री सीता राम निवासी बोबर डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 6.25 ग्रांम हैरोइन बरामद की । स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 29.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.02.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम चलाह में मौजूद था तो हेत राम सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी चलाह डाकघर कांगू तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  12 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 बीरबल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Thursday, January 30, 2020

PRESS NOTE

A one day workshop was today organized on Jan 30, 2020 at Police Lines Mandi on "Investigation of Sexual Assault Cases" for the Investigating officers of Central Police Range Mandi. 37 police personnel of Mandi, Kullu, Bilaspur and Hamirpur districts attended the workshop. The workshop was organized by the office of the Inspector General Police Mandi with the collaboration of Mandi Distt Police and Regional Forensic Science Laboratory (RFSL) Mandi. Experts from RFSL Mandi delivered lectures in the workshop.

Speaking on the occasion IGP Central Range Mandi, Sh. N. Venugopal said that such workshops are very important in the changing scenario of investigation and police personnel should adopt the latest methods of investigation. Giving details of the workshop Dr Rajesh Verma, Deputy Director, RFSL, said based upon the data analysis of sexual assault cases, a need was felt to apprise the police personnel about the right evidences to be collected and sent to the lab and the right queries to be raised regarding the evidence. The burden on the investigating officers and the forensic laboratory is increasing and the pendency rising, so it is imperative to priorities the evidence collection.

The trends of sexual assault cases, the problem of potential forensic bias, the guidelines about the medical examination of the victim and accused were discussed. Case studies were also taken up to discuss the type of evidence and the pertinent queries to be raised to the forensic laboratory were discussed.

SP Mandi Gurdev Sharma, Additional SP Puneet Raghu, DSP Ram Dev Thakur, staff officer Central Range Mandi were also present.

Wednesday, January 29, 2020

CRIME REPORT ON 29 JAN.

आबकारी अधिनियम के मामले

  1        अभियोग संख्या 11/2020  दिनांक 28.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो बिज सिंह सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी जोडन डाकघर सजाओ पिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0)  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  1 बोतल अंग्रजी शराब  व  9 बोतले देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 28.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सेगली में मौजूद था तो  जेठू राम सुपुत्र श्री किश्तू राम निवासी सेगली डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 10000 मी0लि0 लाहण बरामद की ।  स0उ0नि0  प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Tuesday, January 28, 2020

CRIME REPORT ON 28 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 27.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0(प्रो0) उधम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम हराबाग में मौजूद था तो सन्नी कुमार सुपुत्र श्री धर्म सिंह निवासी गडियारा डाकघऱ खडीहर-थारा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 23 साल के कब्जा से 71 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 34/2020 दिनांक 27.01.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 27.01.2020 को जब य़ह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सलापड़ में मौजूद था तो बस न0( एच0आर0-55ए0सी0-2083) की तलाशी करने पर शिवम कुमार सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी हाउस न0 76/6 लोयर समखेतर बार्ड न0 6 ब्लाक न0 17 तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 27 वर्ष के कब्जा से 3.76 ग्रांम हैरोइन बरामद की। स0उ0नि देवराज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 27.01.2020 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम खल्याणा में मौजूद था तो जोगिन्द्र सिह सुपुत्र श्री वंशी राम गाँव ककडुही डाकघर वछ्वाण तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतले अग्रेंजी शराब बरामद की गई । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

Monday, January 27, 2020

CRIME REPORT ON 27 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 22/2020 दिनांक 26.01.2020  अधीन धारा 20 मादर पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक न0 03 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौक पर मौजूद था तो बस न0(एच0आर0 38 जैड-9731) मे बैठे दीपक सुपुत्र श्री अर्जुन सिंह निवासी मकान न0 492,बार्ड न0 18 पुराना चार चमना जिला करनाल (हरियाणा) उम्र 23 वर्ष की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 850 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1             अभियोग संख्या 13/2020 दिनांक 26.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहरजिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गोहर मे मौजूद था तो तिलक राज उर्फ राजू निवासी निहाल सिंह निवासी वाग डाकघर जाछ तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 13/2020  दिनांक 25.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो किशन चन्द सुपुत्र श्री प्रेम चन्द  निवासी रोहन डाकघर खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी में की तलाशी करने उसके कब्जा से  04 बोतले देसी शराब की बरामद की ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Saturday, January 25, 2020

CRIME REPORT ON 25 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 32/2020 दिनांक 24.01.2020 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेरसिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सलबकोट में मौजूद था तो दीपक कुमार सुपुत्र श्री नरपत सिंह निवासी अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 28 साल व राकेश कुमार सुपुत्र श्री राजेन्द्र ठाकुर निवासी मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 27 साल के कब्जा से 9.87 ग्राम हैरोइन बरामद की ।स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 20/2020 दिनांक 24.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न03 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम बिन्द्रावणी में मौजूद था तो बस न0 (एच0पी063-7553) की तलाशी करने पर अमरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री हुक्म सिंह निवासी डी-3 गोविंदनगर गोकुलपुरा कालवाड़ रोड़, जोरबाड़ा जिला जयपुर ( राज्यस्थान) उम्र 24 वर्ष के कब्जा से 72 ग्रांम चरस बरामद की ।उ0नि0 रामलाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/2020 दिनांक 25.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.01.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त प मुकाम रुहडी में मौजूद था तो सीता देवी पत्नी श्री बुधि सिंह निवासी तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 18/2020 दिनांक 24.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी 147/एस0-2 बी0बी0एम0बी0 कलौनी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.2020 को सुशान्त सैणी सुपुत्र श्री कर्म दास ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Friday, January 24, 2020

CRIME REPORT ON 24 JAN.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 31/2020 दिनाक 23.01.2020 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना सुन्दनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 संजीव कुमार  न0 879 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो  कार न0(एच0पी0-01ए0एन0-9152) की तलाशी करने पर अनमोल चुग सुपुत्र श्री नरेश चुग निवासी 28-डी0 दुर्गानगर अम्बाला कैन्ट (हरियाणा) उम्र 20 साल, करण माथुर सुपुत्र श्री मुकुल नारायण निवासी बी0-207 गुज्जरवाला टाऊन पार्ट-1 दिल्ली उम्र 23 साल व भवेश राठी सुपुत्र श्री जुगल किशोर राठी निवासी ए0-92 फ्लैट न0 101 सुभाष मार्ग सी0 स्कीम कोलर कैशल, जय़पुर ( राजस्थान) उम्र 21 साल के कब्जा से 95 ग्रांम चरस बरामद की। मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 16/2020 अधीन धारा 23.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कमांद में मौजूद था तो  देवी सिंह सुपुत्र श्री दिले राम निवासी खिलाधार डाकघऱ पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2     अभियोग संख्या 16/2020 दिनांक 23.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.01.2020  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चौतड़ा में मौजूद था तो कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री विचित्र सिंह निवासी चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  2 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।  

3    अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 23.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 नोखराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर के पास मौजूद था तो ओम प्रकाश पुत्र श्री वृज लाल गांव करडवाण डाकघर कनैड तैहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी उम्र (हि0प्र0) के कब्जा से 5500 लीटर अवैध बरामद की । उ0नि0 नोखराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Thursday, January 23, 2020

CRIME REPORT ON 23 JAN.

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 22.01.20 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटली बाजार में मौजूद था तो टेक चन्द सुपुत्र श्री नवरात्रू गांव करनाल डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 12/2020 दिनांक 22.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रिस्सा में मौजूद था तो  सुरेश कुमार सुपुत्र श्री रत्तन चन्द निवासी पाती डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से 05 बोतले देसी शराब की बरामद की । उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 14/2020 दिनाकं 22.01.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग जिला जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति जीवन लता पत्नी श्री भुपेन्द्र महाजन निवासी करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2020 को  दर्शना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी की ।  एच0ए0एस0आई0 अमर सिंह न0 427 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Tuesday, January 21, 2020

CRIME REPORT ON 21 JAN

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 14/2020 दिनांक 20.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम  नरेश चौक में मौजूद था तो  राहुल सुपुत्र श्री भीम चन्द निवासी बार्ड न0 3 निवासी ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के कब्जा से  300 ग्रांम चरस बरामद की ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 17/2020 अधीन धारा 20.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मेंउ0नि0 सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम खलिय़ार में मौजूद था तो कीर्ति किशोर सुपुत्र स्व0 श्री युगल किशोर निवासी मकान न0 44/10 भगवान मुहल्ला डाकघर जिला मण्डी (हि0प्र)0 के कब्जा से 5250 मी0लि0 देसी शराब बरामद की गई।  उ0नि0 संतोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Monday, January 20, 2020

CRIME REPORT ON 20 JAN.

एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 14/2020 दिनांक 19.01.2020  अधीन धारा 20 मादर पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर था तो बस न0 (एच0पी053ए0-5077) की तलाशी करने पर कार्तिक नय्यर सुपुत्र श्री गोपा सिंह निवासी हाउस न0 1276सैक्टर- 9 फरीदावाद (हरिय़ाणा) उम्र 21 साल के कब्जा से  12 ग्रांम चरस बरामद की ।  मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  औट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 15/2020 दिनांक 19.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर था तो बस न0( एच0पी065-2306) की तलाशी करने पर बेलम कुन्डा रामा सुर्वय्यम सुपुत्र श्री नागेश्वर राव निवासी हाउस न0 17-121/12 बरी स्ट्रीट नरसूपुरम, कोठापाली पंचिम गोदावरी  बैस्ट (आन्ध्रांप्रदेश) उम्र 24 साल केकब्जा से 10 ग्रांम चरस बरामद की ।  उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोक मार्ग  में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 19.01.2020 अधीन धारा 283  भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो पाया कि  समित कुमार सुपुत्र श्री राम सेवक निवासी सिरोधी जिला बरेली ( उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

Saturday, January 18, 2020

CRIME REPORT ON 18 JAN


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/2020 दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के नाकाबन्दी पर था तो कार न0 (एच0पी012के0-2035) की तलाशी करने पर रोहित शर्मा सुपुत्र श्री मदन लाल शर्मा निवासी पालसरा डाकघर नंगल तहसील नालागढ जिला सोलन ( हि0प्र0) के कब्जा से  258 ग्रांम चरस बरामद की ।  स0उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग  संख्या 24/2020 दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर तो सुनील कुमार सुपुत्र स्व0 श्री भगत राम निवासी चाकली डाकघर सलापड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा  7 बोतले देसी शराब बरामद कीं । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

Friday, January 17, 2020

CRIME REPORT ON 17 JAN.

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 10/2020 अधीन धारा 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भाटूलधार में मौजूद था तो  गोमत राम सुपुत्र श्री माधू राम निवासी गडालू ड़ाकघर समनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0)  के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।   स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 11/2020 दिनांक 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भाटलूधार में मौजूद था तो  यशवन्त सिंह सुपुत्र श्री भीमी राम निवासी  बग्गी डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3        अभियोग संख्या 13/2020 दिनांक 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 यशपाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पनारसा में मौजूद था तो महेश्वर सुपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी पाली डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4500 मी0लि0  देसी शराब बरामद की । उ0नि0 यशपाल  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 13/2020दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 451,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलदीप सुपुत्र श्री नरेन्द्र कुमार निवासी पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को छब्बी राम, ललित कमार व देशराज ने शिकायतकर्ता  के घर के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0  865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं । 

नोट :-    

इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 19.01.2020 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के  रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे ।

          पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

 

क्रम.सं.

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना

1

श्री पुनीत रघुहि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी

बी0एस0एल0 कलौनी

2

श्री मानव वर्मा, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी

बल्ह

3

 श्री कर्ण सिंह गुलेरियाहि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी

महिला पुलिस थाना भ्यूली

4

श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर

हटली( बल्द्वाडा)

5

श्री अरुण मोदीहि.पु.से.उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग

जंजैहली

6

श्री चन्द्रपाल सिंहहि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट

धर्मपुर

7

श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर

सदर

8

श्री अनिल पटियाल, हि0पु0से0, उप.पुलिस अधीक्षक (L/R)

औट

 

Thursday, January 16, 2020

CRIME REPORT ON 16 JAN.

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 08/2020 दिनांक 15.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरवंस सिंह सुपुत्र स्व0 श्री ठाकुर सिंह निवासी सोजा डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.01.2020 को  अनिल सेन उर्फ धानू  निवासी गराहण डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मनोज कुमार  न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

लोक-मार्ग में वाधा पंहुचाने का मामला

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 15.01.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  आ0 मित्तर देव न0 457  पुलिस थाना औट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.01.2020 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नगवाईं में मौजूद था  पाया कि रोशन लाल सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही ईंटें फैला रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उतपन्न हो रही थी । आ0 मित्तर देव मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।  

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

आज दिनांक 16.01.2020 को मण्डी पुलिस की पी0ओ0 टीम द्वारा एक उद्वघोषित अपराधी युद्व चन्द सुपुत्र श्री भगत राम निवासी साडला डाकघऱ कटिण्डी तहसील सदर जिला मण्डी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि एन0आई0 एकट पुलिस थाना पधर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत  सी0जे0एम0 मण्डी  द्वारा दिनांक 17.11.2018 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

Wednesday, January 15, 2020

CRIME REPORT ON 15 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला 
 
           अभियोग संख्या 17/2020 अधीन धारा 14.01.2020 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी 
पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम तरोट में मौजूद था तो बस न0 (एच0पी0 64-4114) 
की तलाशी करने पर चंचल ठाकुर सुपुत्र स्व0 श्री हंसराज निवासी सुकराहण डाकघर तनेहड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 21 साल व अभिषेक कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी चीडी-दरवार डाकघर
 बाथरी तहसील ढलहौजी जिला चम्बा (हि0प्र0) उम्र 20 साल के कब्जा से 368 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
 
 सड़क-दुर्घटना का मामला 
                                        
          अभियोग संख्या 07/2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजू सुपुत्र श्री तेज सिंह निवासी नौणीधार डाकघऱ सध्याणी तहसील 
रिवालसर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.01.2020 को जब यह ट्रक न0(एच0पी065-7347) को लेकर लारजी से ढय़ोढ की तरफ जा रहा था
 तो रांसनाला के पास एक बस न0 (एच0पी068ए0-0108) जिसे मिलाप चन्द सुपुत्र श्री तोता राम निवासी महेशगढ़ डाकघर कन्दराल तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा (हि0प्र0) चला रहा था, 
तेज ऱफ्तारी से आई और उपरोक्त ट्रक को टक्कर मार दी । स0उ0न0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Tuesday, January 14, 2020

CRIME REPORT ON 14 JAN.

आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 16/2020 अधीन धारा 13.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गुड्डीधार में मौजूद था तो निक्का राम सुपुत्र श्री शरण निवासी गुड्डीधार डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने उसके कब्जा से  7500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 

अभियोग संख्या 09/20 दिनांक 14.01.2020 अधीन धारा 498(ए0),506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा देवी पत्नी श्री हेम प्रकाश निवासी काण्डी डाकघऱ वलिंण्डि तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकयत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2016 में हेम प्रकाश के साथ हुई परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व ससुर नरेश व सास टिबली देवी ने शिकायतकर्ता के साथ दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। तथा दिनांक 15.11.19 को शिकायतकर्ता के ससुर ने शिकायतकर्ता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

Monday, January 13, 2020

CRIME REPORT ON 13 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 08/20 दिनांक 12.01.2020 अधीन धारा 20,29 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 हंसराज न0 76 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कदौन में मौजूद था तो मोटरसाईकिल न0 (एच0पी030-1395) की तलाशी करने पर मोटर साईकिल राईडर नील कुमार सुपुतर श्री नन्द लाल निवासी सेरी डाकघर शंकर-देहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) व डिम्पल सुपुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी नागीनल डाकघऱ शंकर-देहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 93 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 12/20 अधीन धारा 12.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रुमा देवी पत्नी श्री भादर सिंह निवासी चुला डाकघर तुलाह तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  12.01.2020 को अर्जुन ने सरोजिनी देवी व सोमादेवी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Saturday, January 11, 2020

CRIME REPORT ON 11 JAN

  उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 08/2020 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2020 को उन्होंने उद्वघोषित अपराधी कृष्ण देव पाल उर्फ कृष्ण नाथ सुपुत्र श्री सती राम निवासी मनुपुर तहसील कीरक्त जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) को आजादपुर सब्जी मण्डी (दिल्ली) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 136/84 दिनांक 21.05.1984 अधीन धारा 302 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा दिनांक 20.06.1986 में उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 10.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जलपैहड़ में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री जीत सिंह निवासी जलपैहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी( हि0प्र0) के कब्जा से 4 बोतले अंग्रजी शराब व 1 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेनषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2         अभियोग संख्या10/2020 दिनांक 10.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  मनोहर लाल सुपुत्र श्री  बेली राम  निवासी जोगिन्द्रनगर तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी(हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1 बोतल देसी शराब  बरामद की स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।