Wednesday, July 10, 2019

Crime Report on 9 July

आबकारी अधिनियम का मामला

1.       अभियोग संख्या 112/19 दिनांक 8.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.7.2019 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम गाँव गोरा में मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री रुप सिंह निवासी गांव गोरा , डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब  बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.       अभियोग संख्या 116/19 दिनांक 8.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.7.2019 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मच्छाली में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश कुमार सपुत्र श्री कालू राम निवासी गांव अलग, डाकघर  भराडू, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी के कब्जा से 1875 मि. ली. अंग्रेजी शराब  बरामद की । स.उ.नि. जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  428 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 63,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 14 चालान व 1400/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 22,500/- जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

     

No comments:

Post a Comment