Thursday, July 18, 2019

CRIME REPORT ON 18 JULY


सड़क दुर्घटना के मामले

1       अभियोग संख्या 116/19 दिनांक 18.07.19 अधीन धार 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रत्ति राम सुपुत्र श्री नवरात्रू राम निवासी पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.07.19 को जब शिकायतकर्ता सन्त राम  व ड्राईवर के साथ कार न0 (एच0पी0-24सी0-880) पर सवार होकर कुम्हारड़ा की ओर जा रहे थे तो स्थान मलौन के पास एक अन्य कार न0( एच0पी037-डी0-2163) विपरीत दिशा से तेज रफतारी से आई औरशिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी। जिस कारण शिकायतकर्ता, सन्त राम व कार न0(एच0पी0-24सी0-880)के ड्राईवर को चोटें आई हैं ।मु0आ0 देशराज न0 931अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2          अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 18.07.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नेत्र सिंह सुपुत्र श्री वाली राम निवासी थांदी डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनागजिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता कार में सवार होकर चैलचौक की तरफ जा रहा था तो थनाली मोड के पास सड़क से करीब 100 मीटर नीचे किसी गाडी की लाईटें चमकती हुई दिखाई दी जिस कारण शिकायतकर्ता को  किसी गाडी के सड़क से नीचे गिरने का अंदेशा हुआजिसके बारा शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचित किया ।स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक- मार्ग में बाधा पहुंचाने के मामले

 1       अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 17.07.19 अधीन धार 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम निहरी में मौजूद था तो पाया कि बहादुर सिंह सुपुत्र श्री जगत राम निवासी साजाभौरा डाकघर व तहसील निहरी  जिला  मण्डी ने सड़क के बीचों-बीच पत्थर का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदलआने-जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 73/19 दिनांक 17.07.19 अधीन धार 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में म0आ0  इन्दिरा ठाकुर  न0 805  के रुक्का पर पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.07.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम निहरी में मौजूद थी तो पाया कि   भूप सिंह सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी  निहरी डाकघर तहसील  निहरी जिला मण्डी ने सड़क के बीचों-बीच रेत का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है । म0आ0 इन्दिरा ठाकुर  न0 805  पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

           मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 184 चालान व उल्लंनकर्ताओं से  43,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गच 2 चालान  उल्लंघनर्ताओं से 200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                       

 

 

No comments:

Post a Comment