Friday, May 28, 2021

Crime Report on 28 May

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 92/21 दिनांक 28-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हिरा सिंह सपुत्र स्व. श्री रतन चन्द निवासी गांव व डाकघर थलौट तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-05-2021 जब यह मुकाम शालानाला में काम कर रहा था तो उसी समय वीनू सपुत्र श्री महेन्दर सिंह निवासी  गांव चडाऊ डाकघर चडोल तहसील सदर जिला बिलासपुर हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं  जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

लोक सेवक से मारपीट करने का मामला

अभियोग 143/21 दिनांक 27-05-2021 अधीन धारा 353 व 332 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कालेज नेरचौक जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-05-2021 को कोविड-19 से संक्रमित राकेश वेड न.609 बाहर निकला व  डाक्टर तथा स्टाफ नर्स को गंन्दी-2 गालियाँ और गैस सिलेण्डर से हेल्थ वर्कर पर हमला करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

लापरवाही से वाहन चलाने का मामला

अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 27-05-2021 अधीन धारा 279 व 337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गौरव कृष्ण सपुत्र श्री राधा कृष्ण निवासी गांव व डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-05-2021 को जे.सी.बी. चालक वलबीर सपुत्र श्री जय सिंह निवासी गांव भागस डाकघर शिवाबदार तहसील सदर जिला मण्डी ने बाईक न. एच.पी.32बी-3291 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी को टक्कर मारी जिससे वाईक सवार दिनेश कुमार को चोटें आई हैं  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Thursday, May 27, 2021

Crime Report on 27 May

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1. अभियोग संख्या 142/2021 दिनांक 26-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्द्रावती पत्नी श्री नुतन कुमार निवासी गांव राओ डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह राशन के डिपो से राशन लेकर आ रही थी तो दुष्यंत और ममता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2. अभियोग संख्या 62/21 दिनांक 27-05-21 अधीन धारा 323 व 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी पत्नी श्री राजू राम निवासी गांव गल्ली प्रेम सागर की धनी डाकघर दयाल का नगल तहसील लीम्का थाना जिला शिकर राजस्थान वर्तमान निवासी बस स्टैंड करसोग की शिकायत पर त्यागी के विरुद मारपीट का मुकदमा पंजीकृत थाना हुआ। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 56/2021 दिनांक 27-05-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई -2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  पवन कुमार गुप्ता सपुत्र स्व. श्री मान चन्द निवासी गांव व डाकघर सजौपीपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र.  की दुकान से 16 बोतलें वीयर , 13 बोतलें अंग्रेजी शराब व  08 देशी  बरामद की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Tuesday, May 25, 2021

Crime Report on 25 May

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 63/21 दिनांक 24-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स.उ.नि. अशोक राणा अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दौलत राम सपुत्र श्री माया राम निवासी गांव क्लौण डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से  4.50 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.     अभियोग संख्या 54/21 दिनांक 25-05-2021 अधीन धारा 353, 332, 341, 504, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हामिद खान सपुत्र श्री बलिया खान निवासी गांव भड़ीयार डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-05-2021 को जब यह मुकाम गांव भड़ीयार से आ रहा था तो माजिद खान सपुत्र श्री करीम खान  व उसकी बहन सरदारा वीवी और भतीजे अजमल खान ने शिकायतकर्ता को रोका व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 40/21 दिनांक 24-05-2021 अधीन धारा 341, 323 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री गिरधारी लाल निवासी गांव सिहरी डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि लीला देवी व उसके रिस्तेदारों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मार पीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Monday, May 24, 2021

Crime Report on 24 May

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 62/2021 दिनांक 23-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागेश्वरी देवी पत्नी श्री प्रताप सिंह  निवासी गांव नसधरा डाकघर कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-05-2021 को अंजुवाला पत्नी योगराज गांव नसधरा डाकघर कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मुकाम नसधरा में बिना किसी कारण के मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.        अभियोग संख्या 37/21 दिनांक 23-05-2021 अधीन धारा 341, 504, 323, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी पत्नी नेहर लाल निवासी गांव सिहरी डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कमला देवी और गिरधारी लाल ने उसका रास्ता में रोका व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग संख्या 38/21 दिनांक 23-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दशोदा देवी पत्नी परम देव निवासी गांव शिलह डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पंजीकृत थाना हुआ कि चम्पा देवी और गोपाल ने उसका रास्ता में रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4.       अभियोग संख्या 39/21 दिनांक 23-05-2021 अधीन धारा 341, 504, 506, व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्त राम सपुत्र श्री जय राम निवासी गांव सिहरी डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि परम देव, दशोदा देवी और चेत राम ने उसका रास्ता में रोक कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

5.       अभियोग संख्या 123/21 दिनांक 23-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चमन लाल सपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी गांव सरवाल डाकघर सलेतर तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 23-05-2021 को प्रकाश चंद सपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव सरवाल डाकघर सलेतर कोटली जिला मण्डी ने उसका रास्ता में रोक कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

Friday, May 21, 2021

Crime Report on 21 May

रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला

1.      अभियोग संख्या 138/21 दिनांक 20-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  दलीप कुमार सपुत्र स्व.  श्री दुर्गा राम निवासी गांव धार, डाकघर नालग, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी गउशाला की ओर जा रहा था तो रोहित कुमार व शन्नी सपुत्र श्री सोहन लाल निवासी गांव धार, डाकघर नालग, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र.  नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम का मामला

1.      अभियोग संख्या 59/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पुलिस थाना पधर में पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत रविन्द्र कुमार सपुत्र श्री लाल चन्द  निवासी गांव नांडी, डाकघर व तहसील कटौला, जिला मण्डी के कब्जा से 2 वोतलें  अंग्रेजी शराब , 7  बोतलें देसी शराब व 10 बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 60/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उप.निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत मनोहर लाल  सपुत्र श्री डोडा राम निवासी गांव व डाकघर नौली, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी के कब्जा से 8  बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 87/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.उप.निरीक्षक ज्वाला सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत अरविन्द कुमार सपुत्र श्री दीना नाथ निवासी गांव दीवर,  डाकघर पनारसा, तहसील औट, जिला मण्डी के कब्जा से 9  बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4.      अभियोग संख्या 135/21 दिनांक 20.05.201 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उप.निरीक्षक रजत राणा अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके एक गुप्त सूचना के आधार पर राज कुमार सपुत्र श्री हरीमन निवासी नैताला , डाकघर  रजवाडी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर अवैध शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Thursday, May 20, 2021

Crime Report 20 May

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.  अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 19-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504,  506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दया राम सपुत्र श्री सोहन लाल निवासी गांव धार डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को दलीप कुमार सपुत्र श्री दुर्गा दास गांव धार डाकघर नालग ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

2.  अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 19-05-21 अधीन धारा 323,504,506,341,447 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता मेहर चन्द सपुत्र श्री अमबरु राम निवासी गांव राओ डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को संत राम सपुत्र श्री दासु, हंस राज सपुत्र श्री संत राम, मस्त राम सपुत्र श्री मुन्नी लाल निवासी गांव पाली डाकघर चोनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को रोक कर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है। 

 

 

 

हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के मामले

1.  अभियोग संख्या 73/21 दिनांक 19-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस  थाना सरकाघाट जिला मण्डी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्दर कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को गश्त के दौरान सह कर्मचारियों के साथ रमेश कुमार सपुत्र श्री हंस राज निवासी मुकाम गांव मतालग डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 12 बोतलें ऊना न-1 मार्का देसी शराब बरामद की।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

2.  अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 19-05-21 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को गश्त के दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ तारा चन्द सपुत्र श्री चेत्रु राम निवासी गांव तमरोह चोंतरा तहसील बल्ह जिला मण्डी से मुकाम दयारगी से एक झोंपड़ी में 1 लीटर देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है।

Wednesday, May 19, 2021

Crime Report on 19 May

रास्ता रोक कर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 81/21 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504 ,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमती तवारसी देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी गांव बसाही डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-05-2021 को जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में घास काट रही थी तो सुमित्रा और उसकी बेटी चन्द्र प्रभा ने शिकायतकर्ता के साथ डण्डे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 53/21 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 341,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह गांव रियूर डाकघर व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-05-21 को जब यह सोउन खड्ड से आ रहा था तो दो नामालूम  व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी देश राज द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 18 हि.प्र. मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई  मण्डी उप निरीक्षक मनोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि 17811 अफीम के पौधे मुकाम ग्रामण नामक स्थान पर पाए गए । नामालूम व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द के रुक्का पर थाना पधर में पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम धरयान में 8100 अफीम के पौधें बरामद किये। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 72/21 दिनांक 18-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अन्वेषणाधिकारी उप निरीक्षक सुरेन्दर कुमार के रुक्का पर पुलिस थाना सरकाघाट में पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-05-2021 को जब यह मुकाम सधोट में गश्त पर था तो प्रवीण कुमार सपुत्र श्री मोती राम गांव व डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के घर से 21वोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Tuesday, May 18, 2021

Crime Report on 18 May

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 130/21 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत हुआ कि दिनांक 17-05-2021 को एक गुप्त सुचना के आधार पर कृष्ण चन्द सपुत्र श्री दास राम निवासी कांधीतारपुर डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2000 मि.लि. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.      अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में प्रभारी थाना निरीक्षक कमल कांत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्रजवानु नामक स्थान पर थे तो एक गुप्त सुचना के आधार पर नीमा देवी पत्नी स्व. श्री मुंशी राम निवासी गांव कन्डयाह डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से  5000 मि.ली. अवैध देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोक कर मारपीट करने के मामले

1.    अभियोग संख्या 85/2021 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता बाले राम सपुत्र श्री रुप दास निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-05-2021 को जब यह अपने खेतों में काम कर रहा था तो छोटे भाई बेली राम व बेली राम के बेटे दत राम और हुक्कम चन्द निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.    अभियोग संख्या 86/21 दिनांक 17-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता बेली राम सपुत्र श्री रुप दास निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-05-2021 को शिकायतकर्ता के भाई बाले राम ने उसका रास्ता रोक कर मार पीट व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

Thursday, May 13, 2021

Crime Report on 13 may

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1       अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03अन्वेष्णाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कठलग में मौजूद था तो  हरीश कुमार सुपुत्र श्री सुरेन्द्र पाल निवासी कठलग डाकघऱ पधियू  तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0  की मकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 42 शीशिया कोडी रेस्ट सिरप (codeine phosphate) की  बरामद की गई।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2      अभियोग संख्या 52/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम घरवाहन में मौजूद  था तो  3,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3       अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 अनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम घरवाहन में मौजूद  था तो  7,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4       अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम घरवाहन में मौजूद  था तो  2,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5      अभियोग संख्या 55/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 18 मादका पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह  न0 163 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 12.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम घरवाहन में मौजूद  था तो  3,00,000 लाख अफीम के पौधों की अबैध खेती का करना पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट  करने का मामला

अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 13.05.2021 अधीन धारा 451,341, 323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र स्व0 श्री जीवूराम निवासी शिवावदार  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.05.2021 को लीलाधर व पुष्पा ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

 

  

        महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 12.05.2021 अधीन धारा 498(ए0),341,34भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मधू सैणी पत्नी श्री देवेन्द्र कुमार निवासी कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी पारम्परिक रिति-रिवाज से हुई है तथा शिकायतकर्ता के दो बच्चे हैं। एक साल पहले शिकायतकर्ता के पति व सास ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। तथा दिनांक 12.05.2021 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता के  साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक:-

बर्ष 2016 में विरेन्द्र कुमार पुत्र देश राज निवासी गांव इलाना डाकघर औरंगाबाद तहसील सियाना जिला बुलन्दशहर उतर प्रदेश जब सोन खड्ड (धर्मपुर) में डुब रहा था तो मुख्य आरक्षी सन्दीप चन्देल थाना धर्मपुर ने उक्त व्यक्ति को डुबने से बचाया था ।  इस सहासिक  कार्य के लिए मुख्य आरक्षी सन्दीप चंदेल (जो वर्तमान में कार्यालय उप-मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट  में तैनात है) को भारत सरकार द्वारा Prime Minister life saving Medal , प्रशस्ति पत्र तथा 10,000 रूपये की ईनामी राशि से सम्मानित किया गया है ।

 

Wednesday, May 12, 2021

CRIME REPORT ON 12 MAY


 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 122/2021 दिनांक 11.05.2021अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी भुवाना डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक11.05.2021 को तो दिलाराम, जगदीश चन्द, रामादेवी व सूरज ने शिकायतकर्ता के दादा प्रेमदास व कौशल्या का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2         अभियोग संख्या123/2021 दिनांक 11.05.2021 दिनांक 341,323भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में  शिकायतकर्ता श्री जगदीश चन्द सुपुत्र श्री गोकुल राम निवासी भुवाणा डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.05.2021 को जब शिकायतकर्ता  व कान्ता देवी, रमा देवी व सूरज घर के साथ ही रास्ते में काम कर रहे थे तो कर्म सिंह सुपुत्र श्री प्रेमदास व कौशल्या ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसकी पत्नी कान्ता देवी, रमा देवी व सूरज का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चालान

आज मण्डी पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों के 76 चालान किये गये व 43000/- रुपये जुर्माना  बसूल किया गया ।

 

                                                                                                   

 

Tuesday, May 11, 2021

CRIME REPORT ON 11 MAY


 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 83/2021 दिनांक 10.05.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित महन्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  10.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पनारसा में मौजूद था तो खेम सिंह सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी झुंगी डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3550 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 124/2021 दिनांक 10.05.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 रजत राणा (प्रो0) अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेरचौंक बाजार में मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सोहन लाल निवासी जमनौण डाकघर बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 19 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 66/2021 दिनांक 10.05.2021 अधीन धारा 325,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुनील दत्त सुपुत्र श्री महिन्द्र सिंह निवासी कैथल हरियाणा वर्तमान कान्टैक्टर फोरलेन जडोल की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.05.2021 को सुखवीर सिंह सुपुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी कैथल व सुनील दत्त शर्मा सुपुत्र श्री धर्मपाल निवासी हमीरपुर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 69/2021 दिनांक 11.05.2021 अधीन धारा 451, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम सुख सुपुत्र श्री हरि राम निवासी खलारडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक आज दिनांक 11.05.2021 को प्रवीण कुमार सुपुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी खलारडू व बंटी सुपुत्र श्री दीप लुकाणू ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 11.05.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण कुमार शर्मा सुपुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी खलारडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.05.2021 को  प्रेम सुख , मथुरा देवी व मंगत राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 51/2021 दिनांक 10.05.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेलीराम सुपुत्र श्री रेलू राम निवासी चनेहड़ डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.2021 को रमेश चन्द सुपुत्र श्री धर्म चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

5        अभियोग संख्या 35/2021 दिनांक 11.05.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री बेस्तू राम निवासी मजलास डाकघर जंजैहली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.2021 को मोनू व लेखराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

6        अभियोग संख्या 125/2021 दिनांक 11.05.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नवीन कुमार सुपुत्र श्री धर्मसिंह निवासी सेहल डाकघर पैरी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 11.05.2021 को अनुज कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

7       अभियोग संख्या 33/2021 दिनांक 10.05.2021 अधीन धारा 341,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी गनई डाकघर चैलचौंक तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.2021 को कपूर चन्द सुपुत्र श्री उधम चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 51/2021 दिनांक 10.05.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाल चन्द सुपुत्र श्री सोमदत्त निवासी बल्ह तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.2021 को जब शिकायतकर्ता बलौंडी नाला के पास मौजूद था तो एक गाडी न0( एच0पी076-4336) जिसे रुप चन्द सुपुत्र श्री बरफू राम निवासी द्रूण डाकघर रोपा चला रहा था, तेज रफ्तारी के साथ आय़ा और सडक से नीचे चला गया जिस कारण गाडी चालक व अन्य सवार दो महिलाओं को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

                                                                                                    

Monday, May 10, 2021

CRIME REPORT ON 10 MAY

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 67/2021 दिनांक 09.05.2021 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रतनी देवी पत्नी श्री ज्ञान चन्द निवासी दलोली डाकघर नवाही  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  09.05.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर के आंगन में मौजूद थी तो ओम प्रकाश सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी दलोली डाकघर नवाही ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 68/2021 दिनांक 09.05.2021 अधीन धारा341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जय कुमार सुपुत्र श्री लेखराज शर्मा निवासी डोल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.05.2021 को अश्वनि कुमार सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी अप्पर बरोट ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Thursday, May 6, 2021

CRIME REPORT ON 06 MAY


 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 112/2021 दिनांक 05.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम भंगरोटू में मौजूद था तो रमेश कुमार सुपुत्र श्री सुखराम निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

   2      अभियोग संख्या 113 दिनांक 05.05.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भडयारा में मौजूद था तो कमला देवी पत्नी श्री शेर सिंह निवासी भडियारा डाकघर भंगरोहू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2100 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

    3            अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 05.05.2021अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ गस्त पर मुकाम  बगला में मौजूद था तो चमन लाल सुपुत्र श्री धनीराम निवासी बडसू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतले अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4          अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 05.05.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में निरीक्षक सूरम सिंह प्रभारी पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री गणेश लाल निवासी चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 05 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई  जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या111/2021 दिनांक 05.05.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजीत कुमार सुपुत्र् श्री सुन्दर सिंह निवासी जरल डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायकत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता मण्डी की ओर जा रहा था तो सयोही के पास एक ट्रैक्टर तेज ऱफ्तारी  से आया और  मोटरसाईकिल न0 ( एच0पी031ए0-6769) को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल सवार को चोंटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1          अभियोग संख्या 31/2021 दिनांक 05.05.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जोगिन्द्र सुपुत्र श्री भीमा राम निवासी कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.2021 को  सागर, सुमृता, विजय, शालू, हिमा व दीपा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 2         अभियोग संख्या  47/2021 दिनांक 05.05.2021 अधीन धारा  341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुरदास चन्द सुपुत्र स्व0 श्री देवी सिंह निवासी सनेहड़ डाकघर पधर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.05.2021 को  नगेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सेवक राम निवासी सनेहड़ व सुनील कुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह निवासी पाली तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

3       अभियोग संख्या 32/ 2021 दिनांक 05.05.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जय प्रकाश सुपुत्र श्री अमर निवासी विहणीं तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.04.2021 को जब शिकायतकर्ता एक विवाह समारोह में गया था तो जगत राम व उसकी पत्नी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

COVID-19

कोरना के बढते प्रकोप को मध्यनज़र रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 7.05.2021 से  कुछ विशेष बन्दिशें लगाई जा रही हैं  इसके लिये मण्डी पुलिस द्वारा निम्नलिखित कदम उठाये जायेंगें :-

Ø लोक परिवहन वाहनों में यात्रियों की संख्या को 50% कढाई से लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा ।

Ø समस्त जिला में गस्त एवं नाकाबन्दी प्रभावी तरीके से की जायेगी एवम गैर-जरुरी कार्य से घर से बाहर निकलने  वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी ।

Ø  यदि कोई व्यक्ति सरकार द्वारा जारी आदेशों की उल्लंग्घना करेगा तो उसके खिलाफ धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा, जिसके लिए सज़ा का प्रावधान 6 महीने की कैद है ।

Ø  नियमों की अवहेलना करने पर  धारा 111 व 115 हिमाचल-प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 के अनुसार चालान भी किया जायेगा ।

Ø    आवश्यक सेवाओं से जुडे लोगों  को इस दौरान छूट रहेगी ।

 

 

 

                                                                                                                                           

Monday, May 3, 2021

Crime Report on 3 may

मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 109/21 दिनाँक 02.05.21 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता ललित कुमार सपुत्र स्व.श्री गोबिन्द राम,  निवासी गाँव व डाकघर राजगढ, तहसील बल्ह , जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 02.05.2021 समय करीब 6 बजे शाम जब यह अपने आंगन कोई कार्य कर रहा था  तो गौरव व टिंगु निवासी सकरोहा वहाँ पर आये व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 39/21 दिनाँक 02.5.2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में       स.उ.नि. शेर सिहं अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत       मतियाणा में अफीम की खेती करना पाई गई मौका पर 698 अफीम के पौधे उगे हुए पाये गये  ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 40/21 दिनाँक 02.5.2021 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में       निरीक्षक ईन्द्र सिहं अन्वेषणाधिकारी  एस.एन.सी.सी. फलाईंग यूनिट कुल्लू के  रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत कुलज्याण में अफीम की खेती करना पाई गई मौका पर 1050 अफीम के पौधे उगे हुए पाये गये  ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।