Thursday, February 25, 2021

CRIME REPORT ON 25 FEB.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न048 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर नाकाबन्दी पर मुकाम गलू में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-53-4026) की तलाशी लेने पर ड्राईवर गोकुल चन्द सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी वार्ड न0-5 डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 8 ग्रांम हैरोइन बरामद की। अभियुक्त को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 चोरी का मामला

 

अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा 379,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी खेरी डाकघर कमलाह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बर्तमान में यूनी प्रो0 कम्पनी में बतौर सिविल ईंजीनियर काम करता है दिनांक 14.02.2021 को सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री बन्सी राम निवासी गियूण ने बनोग ने 18 पाईप लाईन  बनोग गलू से चुरा ली जब शिकायतकर्ता ने पाईपों के बारा सन्तोष उपरोक्त से बात करी तो उसने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 22/2021 दिनांक 23.02..2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द सुपुत्र श्री भगत राम  निवासी मनयोह लांम्बरी डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को  जब शिकायतकर्ता अपने घर से बक्कर खड्ड की ओर जा रहा था तो कुलदीप सिह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 अग्नि या ज्वलनशील पदार्थ के सम्बन्ध  में उपेक्षापूर्ण आचरण

अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा 285 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति माघी देवी पत्नी श्री जियणू राम निवासी बारल डाकघऱ करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23/24.02.2021 की रात को किसी नामालूम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के गउशाला के समीप रखी घास में आग लगा दी है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

                                                                                                

No comments:

Post a Comment