Thursday, February 18, 2021

CRIME REPORT ON 18 FEB.

आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 18.02.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक आज दिनांक 18.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बही मोड़ में मौजूद था तो राजेश कुमार उर्फ विट्टू सुपुत्र स्व0 श्री कपिल देव निवासी बडरेसा डाकघऱ ब्रांग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  11 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक 17.02.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री सौजू राम निवासी रडू डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का बैक खाता कोपरेटिव बैक शाखा धनोटू में है दिनांक 30.01.2021 कि शिकायतकर्ता ने कोपोरेटिव बैक ए0टी0एम0 भोजपुर से पैसे 13000/- निकाले परन्तु लेनदेन (ट्रांजेक्शन) निरुद हो गया जिस पर शिकायतकर्ता के पीछे खडे दो लडकों ने शिकायतकर्ता को पैसे निकालने में सहयोग किया परन्तु दिनांक 01.02.2021 को शिकायतकर्ता  को मैसेज आया कि शिकायतकर्ता के उपरोक्त खातें में कुल 54524/- रुपये ही शेष बचे हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।साईबर सैल मण्डी द्वारा जिला रोहतक के उपरोक्त घटना में संलिप्त होने की बात बखूबी सामने आई है ।

  

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

            अभियोग संख्या 18/2021 दिनांक 17.02.2021 अधीन धारा 341,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता रोहित सुपुत्र श्री नंन्द लाल गांव तरयाबला डाकघर लैंगनी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.02.2021को शिकायतकर्ता के साथ दो लड़को ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 27/21 दिनांक 17.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री टेक चन्द निवासी जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.02.2021 को सोरटा के समीप एक ट्रक न0(एच0पी072-5845) जिसे ड्राईवर आनन्द कुमार चला रहा था करसोग की तरफ से तेज रफ्तारी से आया से आया और जीप न0(एच0पी082-6881) को टक्कर मार दी जिस कारण जीप चालक हुसन शर्मा को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 जागरुकता अभियान

आज दिनांक 18.02.2021 निरीक्षक विनोद कुमार, प्रभारी पुलिस थाना सदर मण्डी द्वारा युवा सेवा एवमं खेलकूद विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत युवाओं को  पुलिस सामुदायिक योजना, नशे से दूरी बनाये रखने , यातायात के नियमों व साईबर सम्बन्धित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ।

 

                                                                                                            

  

 

 

 

No comments:

Post a Comment