एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 23.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न03 अन्वेषणांधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम बिद्रावणी में मौजूद था तो प्रकाश कुमार सुपुत्र श्री पवन कुमार निवासी प्लाट न0-16 फेज-II, इन्ड्स्ट्रिययल एरिया सौलीखड्ड मण्डी (हि0प्र0) के मकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से PROXIWEL SPAS के 510 कैप्सूल , SPAM PAIN SPAM के 231, SPASMO PAIN के 132, SPM PRX WOCKHARDT के 36, RIDLEY के 16 कैप्सूल, कुल 925 कैप्सूल तथा 2.50 ग्राम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
1 अभियोग संख्या 178/2021 दिनंक 23.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भुवनेश्वर दत्त सुपुत्र स्व श्री मोहन सिंग निवासी लस्सी डाकघऱ जंजैहली डाकघर जजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को जब शिकायतकर्ता कुथाह लिंक रोड़ पर खेतों की तरफ जा रहा था तो एक मोटरसाईकिल राईडर न0 (एच0पी032ए0-2406) तेज रफतारी से आया और शिकायतकर्ता के साथ पैदल चल रहे ईन्द्र देव, उसकी पत्नी व बेटे को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त सभी को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामला
1 अभियोग संख्या 31/2021 दिनांक 23.02.2021 अधीन धारा 341, 504,506,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिम्मा देवी पत्नी श्री बलबीर सिंह निवासी भराओ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2021 को ध्यान सिंह, राधा देवी व पूजा उपरोक्त सभी निवासी नागडयारा डाकघऱ भराओ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 46/2021 दिनांक 23.02.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रामा देवी पत्नी श्री हंसराज निवासी कांडी डाकघऱ रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को पिंकी देवी व उसकी बेटी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री मनसा राम निवासी दून डाकघऱ मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को मिन्टू ,रानू व अनिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment